दाखिला प्रक्रिया समाप्त : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अब भी सीटें खाली, प्राइवेट आईटीआई संस्थानों का है बुरा हाल
उम्मीद जताई जा रहीं हैं कि विभाग की ओर से अंतिम तिथि फिर बढ़ाई जा सकती है, लेकिन अभी तक अंतिम तिथि में बदलाव के आदेश जारी नहीं हुए हैं।;
महेंद्रगढ़। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial training institute) में शनिवार को दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई है। चार माह चली दाखिला प्रक्रिया के बाद भी क्षेत्र तीन राजकीय संस्थानों में 7.12 प्रतिशत सीट खाली रह गई हैं। वहीं प्राइवेट संस्थानों प्रतिशत सीट खाली हैं। उम्मीद जताई जा रहीं हैं कि विभाग की ओर से अंतिम तिथि फिर बढ़ाई जा सकती है, लेकिन अभी तक अंतिम तिथि में बदलाव के आदेश जारी नहीं हुए हैं।
बता दें कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एक जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। 25 जून तक इच्छुक विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। खाली सीटों को देखते हुए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर संस्थान को 9 से 25 अगस्त तक ऑन द स्पॉट दाखिला कराने का आदेश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद भी संस्थानों को करीब 20 प्रतिशत सीट खाली रह गई। इसी को देखते हुए हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से एकबार दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त कर दी गई थी, लेकिन फिर आईटीआई संस्थानों में करीब 15 प्रतिशत सीट खाली रह गई हैं। खाली सीटों को देखते हुए विभाग की ओर से एक बार फिर से अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी गई थी, लेकिन अभी भी संस्थानों में सीट खाली रह गई हैं।
ये भी पढ़ें- Mahendragarh जिले में 24 स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी