MDU : बीएड व एमएड पाठ्यक्रम का एडमिशन शेड्यूल जारी

बीएड तथा एमएड (M.Ed)दो वर्षीय पाठ्यक्रम में ओल्ड स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं। कोविड 19 के मद्देनजर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी।;

Update: 2020-07-19 05:27 GMT

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University)  ने सत्र 2020-2021 के लिए बीएड तथा एमएड (दो वर्षीय) पाठ्यक्रम का एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। शैक्षणिक शाखा के सहायक कुलसचिव एमएल बतरा ने बताया कि बीएड तथा एमएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम में ओल्ड स्टूडेंट्स 16 जुलाई से 31 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं। कोविड 19 के मद्देनजर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ऑनलाइन कक्षाएं लगेंगी, जिसके बाद ऑन कैंपस कक्षाएं प्रदेश सरकार के आगामी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही शुरू की जाएगी।

वहीं एमडीयू का विवेकानंद पुस्तकालय 20 से 24 जुलाई तक टीचिंग, लर्निंग एंड रिसर्च स्पोर्ट सर्विसेज फॉर क्वालिटी इन्हासमेंट विषय पर वेबीनार सीरिज का आयोजन करेगा। विवेकानंद पुस्तकालय के अध्यक्ष डाॅ. सतीश मलिक ने बताया कि यह वेबीनार सीरिज एमडीयू के प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रतिष्ठित प्रकाशकों द्वारा ई-रिसोर्सेज के उपयोग बारे व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। सूचना वैज्ञानिक डाॅ. सुंदर सिंह तंवर इस वेब सीरीज के समन्वयक हैं। यह वेब सीरिज एमडीयू सिस्को वेबक्स प्लेटफार्म पर आयोजित की जाएगी। 

Tags:    

Similar News