Admission : 12 अगस्त से कॉलेजों में दाखिले शुरू, एक सितंबर से लगेंगी कक्षाएं

पिछली बार की तरह इस बार भी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। विद्यार्थियों को डीजीएचई की साइट पर जाकर दाखिले के लिए आवेदन करना होगा। इस दौरान उन्हें वो सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जो दाखिले के लिए जरूरी होंगे। 20 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी;

Update: 2021-08-01 06:14 GMT

पंकज भाटिया : रोहतक

कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। विद्यार्थियों को डीजीएचई की साइट पर जाकर दाखिले के लिए आवेदन करना होगा। इस दौरान उन्हें वो सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जो दाखिले के लिए जरूरी होंगे। 20 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद ऑनलाइन ही दस्तावेजों की जांच होगी। पहली मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को जारी की जाएगी। जिसमें ये पता चलेगा कि विद्यार्थी का दाखिला किस कॉलेज में हुआ है। इसके बाद फीस जमा हाेगी और दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी होगी। एक सितंबर से यूजी के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं लगेंगी। इस बारे में उच्चतर शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि हो सकता है इसमें फेरबदल किया जाए क्योंकि इसे टेंटेटिव एडमिशन शेड्यूल बताया गया है।

पहली मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को जारी होगी : 13 से 22 अगस्त तक विद्यार्थियों द्वारा दाखिले के लिए अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा 23 और 24 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और 25 अगस्त को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके आधार पर जिन विद्यार्थियों का दाखिला हो जाएगा उन्हें फीस 25 से 28 अगस्त तक ऑनलाइन जमा करवानी होगी।

दूसरी मेरिट लिस्ट 30 को : वहीं जिन विद्यार्थियों का दाखिला पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर नहीं होगा उन्हें दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार करना होगा। ये लिस्ट 30 अगस्त को जारी होगी। डीजीएचई 29 अगस्त तक दूसरी मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। इसके बाद दो दिन विद्यार्थियों को फीस जमा करवानी होगी जिसकी तिथि 30 और 31 अगस्त रहेगी।

एक सितंबर से कक्षाएं लगेंगी : दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद कक्षाएं एक सितंबर से लगेंगी। हालांकि ऑपन काउंसलिंग इस दौरान जारी रहेगी ताकि जिन विद्यार्थियों का दाखिला नहीं हुआ वे इस काउंसलिंग में आवेदन करके दाखिला लें सके।

ओपन काउंसलिंग एक सितंबर से : पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद भी अगर महाविद्यालयोें में सीटें खाली रहती हैं तो एक सितंबर से दाखिला पोर्टल दोबारा खुलेगा। लेकिन इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को ईमेल के जरिए उच्चतर शिक्षा विभाग को रिक्वेस्ट भेजनी होगी। जिसके बाद अगर डीजीएचई अगर अनुमति दी तो पोर्टल दोबारा खुल जाएगा और जो विद्यार्थी किसी कारणवश दाखिला नहीं ले पाए वे आवेदन कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News