NEET : 171 दिन बाद जींद से एक परीक्षार्थी को लेकर ट्रेन हुई रवाना
जींद रेलवे स्टेशन से नीट (NEET) की परीक्षा देने के लिये मात्र एक परीक्षार्थी ने ही टिकट काउंटर से जींद से बहादुरगढ़ की टिकट (Ticket) खरीदी। जींद जंक्शन (Jind junction) से नई दिल्ली के लिय रवाना हुई मेल गाड़ी में चालक परिचालक के अलावा तीन टीटीई व दो जीआरपी के जवान रवाना हुए।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
मात्र एक परीक्षार्थी और रेल कोच के 15 डिब्बों के साथ जींद जंक्शन से 171 दिन बाद परीक्षा स्पेशल मेल गाड़ी जींद से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। रविवार को नीट (NEET) की परीक्षा देने के लिए रेलवे विभाग ने परीक्षार्थी के लिय स्पेशल मेल गाड़ी चलाने की योजना बनाई थी। योजना के तहत जींद जंक्शन (Jind junction) से नई दिल्ली नीट के परीक्षार्थी को अप और डाउन के लिए गाड़ी नम्बर 04013 और 04014 का संचालन किया। रेलवे स्टेशन पर कोरोना महामारी (Corona epidemic) के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के एक मीटर की दूरी पर यात्रियों के खड़े होने के लिय गोलदार गोले बनाए गए हैं। स्टेशन के मुख्य गेट पर प्रवेश करने पर थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजर का प्रबंध किया गया था। जींद रेलवे स्टेशन से नीट की परीक्षा देने के लिये मात्र एक परीक्षार्थी ने ही टिकट काउंटर से जींद से बहादुरगढ़ की टिकट खरीदी। जींद जंक्शन से नई दिल्ली के लिय रवाना हुई मेल गाड़ी में चालक परिचालक के अलावा तीन टीटीई व दो जीआरपी के जवान रवाना हुए।
जींद रेलवे जंक्शन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी के मददेनजर रेलवे विभाग ने परीक्षा स्पेशल मेल गाड़ी एक दिन के लिए चलाई। यह गाड़ी जींद से नई दिल्ली के लिये रवाना हुई। इस गाड़ी में जींद जंक्शन से मात्र एक परीक्षीर्थी ने टिकट काउंटर से टिकट खरीदा है। महामारी के अंतर्गत सभी नियम लागू करते हुये थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजर का प्रयोग किया गया।