43 साल बाद एक सरकारी स्कूल में बना अनोखा रिकॉर्ड, छात्रा नेहा ने 93.6 फीसद अंक हासिल किए तो गांवभर में बंटने लगे लड्डू
विद्यालय के प्राचार्य ताराचंद ने बताया उनके विद्यालय की स्थापना 1977 में हुई थी। 43 वर्षो में पहली बार उनके विद्यालय की किसी छात्रा ने दसवी में 93.6 प्रतिशत अंक हासिल किए है।;
हिसार। हरियाणा बोर्ड में दसवी कक्षा का परिक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विशेष रूप से प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। हिसार के गांव सातरोड के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नेहा ने इस बार इतिहास रचा है।
विद्यालय के प्राचार्य ताराचंद ने बताया उनके विद्यालय की स्थापना 1977 में हुई थी। 43 वर्षो में पहली बार उनके विद्यालय की किसी छात्रा ने दसवी में 93.6 प्रतिशत अंक हासिल किए है। उन्होने नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे फोन पर बधाई दी।
नेहा गांव सातरोड़ में अपने नाना के घर रहते हुए पढ़ाई कर रही हैं। दसवी में अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए नेहा ने कहा कि उसका सपना आईपीएस अधिकारी बनने का है। 12 से 13 घटें पढ़ाई करते हुए दसवी में शानदार प्रदर्शन करने वाली नेहा कॉमर्स के साथ स्नातक करना चाहती है। गांव सातरोड़ में नेहा की उपलब्धि पर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। परिवार के सभी सदस्यों ने नेहा को लड्डू खिला कर उसे शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि नेहा गांव सातरोड़ के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है वे इसी विद्यालय से 12वीं भी करना चाहती है लेकिन विद्यालय में केवल मात्र कला संकाय होने के चलते उन्हें अपना विद्यालय बदलना पड़ेगा। नेहा का कहना है कि यदि उनके विद्यालय में कॉमर्स और विज्ञान संकाय हो जाए तो छात्राओं को काफी सुविधा होगी