धार्मिक स्थल में घुसकर चोरो ने पहले सामान चुराया फिर पवित्र ग्रंथ को लगा दी आग

गांव नौहनी में कुछ अज्ञात चोर (Unknown thief) धार्मिक स्थल में घुस गए और माईक, एम्पलीफायर व बैटरी आदि चुरा ली, जिसके बाद उन्होंने धार्मिक ग्रंथ (Religious texts) को भी आग में जला दिया।;

Update: 2020-06-27 10:41 GMT

हरिभूमि न्यूज़ अम्बाला। गांव नौहनी में शुक्रवार रात को चोरो ने पहले तो धार्मिक स्थल (religious place) में घुसकर सामान चोरी की फिर अंदर रखे पवित्र ग्रंथ को भी आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद कार्रवाई कर पुलिस ने अज्ञात लोगों (Unknown people) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार गांव नौहनी में कुछ अज्ञात चोर धार्मिक स्थल में घुस गए और माईक, एम्पलीफायर व बैटरी आदि चुरा ली, जिसके बाद उन्होंने धार्मिक ग्रंथ को भी आग में जला दिया। घटना का पता समाज के लोगों को तब चला जब शनिवार सुबह धार्मिक स्थल में लोग पहुंचे। गांव नौहनी के लोगों ने बताया कि इन दिनों धार्मिक स्थल के अंदर कोई नहीं रहता है। हालांकि इससे पूर्व एक आदमी रहता था लेकिन कुछ दिनों से वह घर गया हुआ है।

सूचना पाकर पुलिस व फिंगर प्रिट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं वक्फ बोर्ड की ओर से भी अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर जाकर हालत का जायजा लिया। 

Tags:    

Similar News