गेहूं बेचने के बाद अब किसानों को पेमेंट आने का इंतजार
किसानों (Farmers) ने कहा कि जो खरीद के 72 घंटे के बाद पेमेंट किसानों की करने के दावे सरकार के थे वो हवा-हवाई हो गए है। पेमेंट को कई-कई दिन हो चुके है लेकिन उनके खातों में नहीं आ रही है।;
हरिभूमि न्यूज. जींद (उचाना)
गेहूं बेचने के बाद अब किसानों (Farmers) को उनके खाते में पेमेंट आने का इंतजार है। अनेकों किसानों को तो गेहूं बेचे 20 से 22 दिन हो चुके है लेकिन अब तक पेमेंट उनके खाते में नहीं आ रही है। किसानों ने कहा कि जो खरीद के 72 घंटे के बाद पेमेंट किसानों की करने के दावे सरकार के थे वो हवा-हवाई हो गए है। पेमेंट को कई-कई दिन हो चुके है लेकिन उनके खातों में नहीं आ रही है। बार-बार कभी बैंक तो कभी खरीद एजेंसी के पास वो पेमेंट के लिए जा रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पिरथी, बलवान, बीरभान ने कहा कि छातर सब यार्ड पर वेयर हाऊस तो उचाना मंडी में खाद्य आपूर्ति विभाग को गेहूं बेची थी। गेहूं बेचे 20 से 22 दिन हो चुके है लेकिन आज तक पेमेंट नहीं आई है। कभी बैंक में जाकर खाते चैक कर रहे है तो कभी खरीद एजेंसी, आढ़ती के पास जा रहे है लेकिन कोई समाधान अब तक नहीं हो रहा है। सरकार ने 72 घंटे के दावे किए थे पेमेंट के लेकिन 20 से 22 दिन हो चुके है। सरकार के ये दावे पूरी तरह से हवा-हवाई हो चुके है। अब पेमेंट न आने पर मार्केट कमेटी सचिव को शिकायत किसान देकर आएंगे।
किसान की शिकायत आने पर तुरंत की जाती है कार्यवाही : कुंडू
मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने कहा कि जिन किसानों की पेेमेंट में देरी होने पर शिकायत आती है तो संबंधित एजेंसी को पत्र लिख कर जानकारी मांगी जाती है क्यों पेमेेंट किसान की नहीं हुई है। किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसान की शिकायत आने पर तुरंत कार्यवाही की जाती है।