यमुनानगर में लूट : सुनार को गोली मारकर ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवर सहित अन्य सामान ले गए बदमाश

गोली सुनार के सिर में लगी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भरती करवाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पहुंचकर जांच की।;

Update: 2022-03-03 14:53 GMT

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

शहर के पाश इलाके में लक्ष्मी सिनेमा के नजदीक न्यू हमीदा कॉलोनी स्थित निरंकारी ज्वेलर्स की दुकान में बृहस्पतिवार दोपहर दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशो ने घुसकर रिवाल्वर का भय दिखाकर सुनार से लाखों रुपये के जेवरात व अन्य कीमती सामान लूट लिया। सुनार द्वारा विरोध करने पर आरोपितों ने उसे गोली मार दी। गोली सुनार के सिर में लगी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भरती करवाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पहुंचकर जांच की।

जानकारी के मुताबिक शहर की न्यू हमीदा कॉलोनी निवासी विनोद ने अपने घर के नजदीक निरंकारी ज्वेलर्स के नाम से सुनार की दुकान की हुई है। बृहस्पतिवार दोपहर के समय विनोद दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश उसकी दुकान में घुस गए। इससे पहले सुनार विनोद कुछ समझ पाता आरोपितों ने उसे रिवाल्वर का भय दिखाकर दुकान में रखे लाखों रुपये के गहने व अन्य कीमती सामान लूट लिया। इसी बीच कैंप निवासी एक ग्राहक गगनदीप सिंह सुनार विनोद की दुकान में उच्च रक्तचाप का छल्ला लेने पहुंचा तो वहां मौजूद तीनों लूटेरो ने उसे रिवाल्वर दिखाकर बाहर भगा दिया।

इसके बाद आरोपित दुकान से सामान लूटकर भागने लगे तो सुनार विनोद चिल्लाता हुआ उनके पीछे भागने लगा। मगर इसी बीच आरोपितों ने उस पर गोली चला दी। गोली विनोद की दांई ऑख के ऊपर सिर में लगी। गोली लगने से विनोद नीचे गिर गया और आसपास के इलाके में दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान आरोपित अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट करने लगे तो वह स्टार्ट नहीं हुई। जिसके बाद आरोपितों ने बाजार से गुजर रहे एक अन्य राहगिर सुखविंद्र से उसकी मोटरसाइकिल छीन ली और मौके से भाग गए।

गंभीर हालत में विनोद को निजी अस्पताल में भरती करवाया गया। जहां पर उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। दुकान में कितने लाख की लूट हुई है, इस बारे में सुनार के होश में आने पर ही सही पता चलने की उम्मीद है। मगर बताया जा रहा है कि करीब 15-20 लाख रुपये की लूट हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश तीन बदमाशो के खिलाफ लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

नाकाबंदी करके आरोपितों की सरगर्मी से की जा रही तलाश

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि जिले की नाकाबंदी कर दी गई है। आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपित वारदात को अंजाम दिखाई देते ुहए दिखाई दे रहे हैं। एसपी ने दावा जताया कि आरोपितों को जल्द तलाश लिया जाएगा। 


सुनार की दुकान में हुई लूटपाट का मुआयना करते पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल।



Tags:    

Similar News