Power Crisis : बिजली नहीं मिलने से उग्र हुए आंदोलनकारी किसान, लगाया जाम

सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया। इसके बाद रास्ता खुला और वाहन चालकों को राहत मिली।;

Update: 2021-07-17 12:05 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

शहर के टीकरी बॉर्डर से बाईपास पर जाखोदा मोड़ तक आंदोलनकारी किसान डटे हुए हैं। किसानों ने शनिवार को बहादुरगढ़ के बाईपास पर जाखोदा मोड़ के नजदीक बिजली-पानी की समस्या के समाधान के लिए जाम लगा दिया। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया। इसके बाद रास्ता खुला और वाहन चालकों को राहत मिली।

बता दें कि बहादुरगढ़ में टीकरी बॉर्डर से बाईपास पर जाखोदा मोड़ तक हजारों किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार सुबह आंदोलनकारी किसान बिजली नहीं मिलने के कारण उग्र हो गए। उन्होंने बाईपास पर जाखोदा के नजदीक जाम लगा दिया। किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि सरकार उनके साथ गलत व्यवहार कर रही है। बिजली और पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है। बिजली नहीं मिलने के कारण उन्हें गर्मी के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की तो किसानों को सड़क पर बैठना पड़ा। पुलिस व प्रशासन के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोला। हालांकि जाम लगने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम खुलने और यातायात सुचारु होने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

Tags:    

Similar News