LIVE : हिसार में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का विरोध करने पहुंचे आंदोलनकारी, सिरसा रोड कई घंटों से जाम
विरोध व काले झंडे दिखाने की घोषणा के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। आंदोलनकारियों के रूख को देखते सेक्टर-14 स्थित भाजपा कार्यालय के आसपास भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।;
हिसार। सेक्टर-14 स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रदेशस्तरीय नेता, पूर्व मंत्री, विधायकों की मौजूदगी में आंदोलनकारियों ने काले झंडे लेकर विरोध जताया। आंदोलनकारियों ने ने बैठक को काले झंडे दिखाने का पहले ही ऐलान किया था। बैठक का आंदोलनकारियों द्वारा विरोध व काले झंडे दिखाने की घोषणा के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। आंदोलनकारियों के रूख को देखते सेक्टर-14 स्थित भाजपा कार्यालय के आसपास भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।
मीटिंग शुरू होने से पहले ही करीब 40-50 प्रदर्शकारी क्लॉथ मार्केट से होते हुए भाजपा कार्यालय की तरफ बढ़े। पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर रास्ते की नाकाबंदी की हुई थी। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अनाज मंडी में प्रवेश किया और कई गलियों से होते हुए सीधे भाजपा कार्यालय की तरफ बढ़े। रास्ते में भाजपा के झंडों को आंदोलनकारियों ने उतार दिया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से आंदोलकारी भाजपा कार्यालय के बाहर डटे हुए हैं। पुलिस की बेरिकेटिंग के चलते सिरसा रोड पर कई घंटों से जाम है।