Agnipath Protest : विरोध- प्रदर्शन, जाम, आगजनी, पथराव और तोड़फोड़, पढ़ें आज हरियाणा में कहां क्या हुआ

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के प्रति हरियाणा के युवाओं में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। तीसरे दिन भी हरियाणा के कई जिलों में विरोध- प्रदर्शन हुए। सड़को पर जाम लगाया गया। कई जगह सरकार संपत्ती की तोड़फोड़ की गई। पुलिस पर पथराव किया गया और वाहनाें में आग लगाई गई।;

Update: 2022-06-18 14:18 GMT

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के प्रति हरियाणा के युवाओं में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। तीसरे दिन भी हरियाणा के कई जिलों में विरोध- प्रदर्शन हुए। सड़को पर जाम लगाया गया। कई जगह सरकार संपत्ती की तोड़फोड़ की गई। पुलिस पर पथराव किया गया और वाहनाें में आग लगाई गई। 

महेंद्रगढ में गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद लगाई आग

महेंद्रगढ जिले में नारनौल, सतनाली व कनीना के बाद शनिवार को शहर में भी युवाओं ने अग्निपथ के विरोध में जमकर हंगामा किया। इन उपद्रवियों ने शहर में काफी स्थानों पर जमकर तोड़फोड़ करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर के निवास पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर के निवास पर युवाओं ने अपने हाथों में लिए हुए लाठी-डंडे से गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, दोपहर के समय करीब दो दर्जन युवाओं ने नवनिर्मित सब डिपो के भवन व वर्कशाप में भी तोड़फोड़ की। सूचना के बाद मौके पर एसपी विक्रांत भूषण व एएसपी सिद्धांत जैन ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए युवाओं को सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की। उग्र प्रदर्शन करने वाले करीब 35 युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि किसी पुलिसकर्मी को चोट लगने की सूचना नहीं मिली। वहीं अग्निपथ के विरोध में उपद्रव मचाने वाले युवकों के खिलाफ नारनौल सिटी पुलिस में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं  पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कुछ रेलगाडि़यों को रद्द किया गया है, जिस कारण कामख्या-भगत की कोठी-कामख्या साप्ताहिक रेलगाड़ी रद्द रहेगी।


महेंद्रगढ में प्रदर्शनकारियों द्वारा रोका गया रास्ता। 

गोहाना में पुलिस पर पथराव, वाहनों की हवा निकाली, दो पुलिस कर्मचारी घायल

अग्निपथ योजना के विरोध में सोनीपत के गोहाना में युवा और पुलिस आमने-सामने हो गए। युवाओं ने रोहतक-पानीपत हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो युवाओं ने पथराव कर दिया। वाहनों के शीशे तोड़ दिए और टायरों की हवा निकाल दी। पथराव में दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। शनिवार को क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में युवक शहार में जींद रोड स्थित नगरपरिषद पार्क में एकत्रित हुए। युवक पार्क से शहर में प्रदर्शन करते हुए हाईवे के बाईपास पर पहुंचे। युवाओं ने हाईवे पर जाम लगाया। एसडीएम आशीष कुमार ने मौके पर पहुंच कर युवाओं से उनका मांगपत्र लिया और जाम खोलने क आग्रह किया। इसके बाद भी जाम नहीं खोला। पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो पथराव शुरू कर दिया गया। युवकों द्वारा पथराव शुरू करने के बाद पुलिस कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। बाद में अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती करके जाम खुलवा दिया। पथराव में दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। शहर थाना गोहाना के एसएचओ बदन सिंह ने बताया कि करीब 200 युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 


गोहाना में युवकों द्वारा फैंके गए पत्थर। 

जींद : साढ़े पांच घंटे बाधित रहा जींद-रोहतक नेशनल हाइवे

जींद के जुलाना में युवाओं ने जींद-रोहतक मार्ग को साढ़े पांच घंटे जाम लगाए रखा। सुबह 9 बजे ही युवा जुलाना में जींद रोहतक मार्ग पर सोनिया इंटरनेशनल पर जुटने शुरू हो गए थे और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और युवाओं को शांतिपूर्वक आंदोलन करने के निर्देश दिए। युवाओं ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। जाम लगने की सूचना मिलते ही डीएसपी जितेंद्र व जुलाना थाना प्रभारी समरजीत पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाने का प्रयास किया। लगभग साढ़े पांच घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेशभर अलग-अलग जगहों पर लगाए जाम के चलते जींद से विभिन्न मार्गों पर चलने वाली बसों का संचालन भी प्रभावित रहा।


जींद में साढ़े पांच घंटे बाधित रहा जींद-रोहतक नेशनल हाइवे।

भिवानी में रोड जाम, दादरी में जोरदार प्रदर्शन

शनिवार को भिवानी के तालू गांव में भिवानी.जींद मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दूसरी तरफ चरखी दादरी में युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रोज गार्डन में खाप, किसान और कर्मचारी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी एकत्रित हुए। वहां से सब केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड, परशुराम चौक होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सीटीएम नरेंद्र कुमार को सौंपा। करीब एक घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने लघु सचिवालय में धरना दिया।


भिवानी में अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन करते युवा व संगठन पदाधिकारी। 

सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर करीब चार घंटों तक जाम लगाया

भूना। केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना पर देश के अनेक हिस्सों में मचे बवाल के बीच शनिवार को भूना में प्रदर्शनकारी युवाओं ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर करीब चार घंटों तक जाम रखा। एसडीएम राजेश कुमार व डीएसपी अजायब सिंह ने नगर पालिका चुनाव को लेकर धारा 144 का हवाला दिया और प्रदर्शनकारी युवाओं को शांत करके रोड पर लगाए गए जाम को हटवाने के लिए प्रयास किए। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों की बात को मान लिया और केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना रद्द नहीं की तो 20 जून को पुन: विरोध प्रदर्शन करने के लिए अल्टीमेटम दिया। प्रदर्शनकारियों ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड जाम करने से पहले बस स्टैंड के मुख्य गेट बंद कर दिए, जिसके कारण सरकारी एवं गैर सरकारी बसों का आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो गया। रतिया शहर में युवाओं ने अर्धनग्न होकर रोष जुलूस निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।


रतिया शहर में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते युवा

Tags:    

Similar News