Agnipath Scheme : 28 नवम्बर से 13 दिसंबर तक होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली

सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण अनुसार भर्ती रैली में एडमिट कार्ड के साथ रैली में भाग लेना होगा।;

Update: 2022-11-21 06:28 GMT

रोहतक। अग्निपथ योजना के तहत 28 नवम्बर से 13 दिसंबर तक राजीव गांधी खेल परिसर में अग्निवीर (जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन) सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट,वेटरीनरी और आरटी जेसीओ पदों के लिए भर्ती रैली आयोजित होगी।

कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा भर्ती कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्ïयूटी के लिए झज्जर जिला के बेरी, मातनहेल एवं बादली तहसीलों, 29 नवम्बर को इसी पद के लिए झज्जर व बहादुरगढ़ तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग लेंगे। इसी प्रकार 30 नवम्बर को अग्निवीर जनरल ड्ïयूटी के लिए सोनीपत जिला की गोहाना, खरखोदा व गन्नौर तहसीलों तथा 1 दिसंबर को इसी पद के लिए सोनीपत जिला की सोनीपत तहसील के अलावा पानीपत जिला की पानीपत व इसराना तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 2 दिसंबर को अग्निवीर जनरल ड्ïयूटी के लिए पानीपत जिला की समालखा तहसील तथा रोहतक जिला की महम व सांपला तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग लेंगे। इसी तरह 3 दिसंबर को अग्निवीर जनरल ड्ïयूटी के लिए रोहतक तहसील के उम्मीदवार भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 4 दिसंबर को अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर) के लिए झज्जर व रोहतक जिलों की सभी तहसीलों के उम्मीदवारों के लिए भर्ती होगी तथा 5 दिसंबर को अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर) के लिए सोनीपत एवं पानीपत जिलों की सभी तहसीलों के उम्मीदवारों की भर्ती होगी तथा इसी दिन सभी जिलों की सभी तहसीलों के उम्मीदवारों के लिए टैक्रिकल एवं ट्रेड्ïसमैन पदों के लिए भर्ती रैली आयोजित होगी।

कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि दिल्ली जोन के उम्मीदवारों के लिए 8 दिसंबर को सोल्जर टैक्रिकल नर्सिंग असिस्टेंट/वैटरीनरी, 9 दिसंबर को अम्बाला जोन के उम्मीदवारों के लिए सोल्जर टैक्रिकल नर्सिंग असिस्टेंट/वैटरीनरी तथा 11 दिसंबर को अम्बाला जोन के उम्मीदवारों के लिए आरटी जेसीओ पद के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिये गए विवरण अनुसार भर्ती रैली में एडमिट कार्ड के साथ रैली में भाग लें। 

Tags:    

Similar News