अग्निवीर भर्ती परीक्षा : दादरी सेना भर्ती कार्यालय सभी श्रेणियों में 527 युवकों के साथ रहा मेरिट में
दादरी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 527 उम्मीदवार को इस परीक्षा में सफलता मिली है, जो प्रदेश के अन्य भर्ती कार्यालयों के मुकाबले सर्वाधिक है।;
हरिभूमि न्यूज. चरखी दादरी : दादरी सेना भर्ती कार्यालय पूरे हरियाणा में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम मेरिट लिस्ट में सर्वाधिक अभ्यर्थियों के साथ अव्वल रहा है। ये परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 15 जनवरी को हिसार में आयोजित की गई थी।
दादरी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 527 उम्मीदवार को इस परीक्षा में सफलता मिली है, जो प्रदेश के अन्य भर्ती कार्यालयों के मुकाबले सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में 313 युवाओं ने अग्निवीर जीडी, 118 ने अग्निवीर तकनीकी, तीन ने अग्निवीर ट्रेडमैन आठवीं पास, 10 ने अग्निवीर ट्रेडमैन 10वीं पास और 83 ने अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी श्रेणी में सफलता अर्जित की है। दादरी के बाद रोहतक सेना भर्ती कार्यालय के 432 उम्मीदवार पास हुए हैं।
कर्नल आनंद साकले ने बताया कि इस भर्ती के लिए स्कूल, कालेज, छपार पॉलिटेक्नीक सहित अनेक शिक्षण संस्थाओं में युवा पीढ़ी को अग्निवीर भर्ती के लिए प्रेरित किया गया था। अग्निवीर टेक्निकल में पूरे अंबाला जोन में दादरी ने मेरिट सूची में टॉप किया है। दादरी सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी चार जिले आते हैं और पास हुए युवा इन्हीं जिलों के हैं। उन्होंने बताया कि सफल हुए उम्मीदवार 15 फरवरी से प्रशिक्षण के लिए रेजिमेंटल केंद्रों में जाएंगे। इसलिए वे 15 फरवरी या इससे पहले दादरी भर्ती कार्यालय में आकर अपने दस्तावेज सहित रिपोर्ट करें।
निदेशक आनंद साकले ने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अग्निवीर जीडी, तकनीकी और ट्रेड्समैन के पहले बैच को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी दक्षिणी हरियाणा के युवा इसी प्रकार सेना में जाने के लिए अपना उत्साह दिखाएंगे।