15 जनवरी को हिसार मिलिट्री स्टेशन में आयोजित होगी अग्निवीर भर्ती रैली प्रवेश परीक्षा
रोहतक के सभी अग्निवीर भर्ती रैली के मेडिकल फिट अभ्यार्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा 15 जनवरी 2023 को हिसार मिलट्री स्टेशन में आयोजित की जाएगी।;
रोहतक: स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान एआरओ रोहतक के सभी अग्निवीर भर्ती रैली के मेडिकल फिट अभ्यार्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा 15 जनवरी 2023 को हिसार मिलट्री स्टेशन में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभी तक एडमिट कार्ड न लेने वाले सभी संबंधित अभ्यार्थी 4 से 7 जनवरी 2023 के बीच अपने एडमिट कार्ड स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही अभ्यार्थियों को अपने साथ वास्तविक दस्तावेज भी लाने होंगे। उन्होंने कहा कि इस विषय में अभ्यार्थी भर्ती कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकते है या दूरभाष नंबर 01262-253431, हेल्पलाइन नंबर 89013-84498 तथा फैक्स नंबर 01262-268568 पर भी सम्पर्क कर सकते है।