Agniveer Bharti : रोहतक में 17 से 30 जुलाई तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली, शैड्यूल जारी
- विभिन्न पदों के लिए आयोजित किया जाएगा भर्ती कार्यक्रम
- राजीव गांधी खेल परिसर में होगा भर्ती का आयोजन
;
Rohtak : भारतीय सेना की तरफ से अग्निवीर भर्ती रैली का शैड्यूल जारी कर दिया है। 17 से 30 जुलाई तक स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवार सेना की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड कर सकते है। यह जानकारी स्थानीय भर्ती सेना कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने दी।
उन्होंने बताया कि अग्निवीर (जनरल ड्यूटी, क्लर्क/स्टोरकीपर, तकनीकी एवं ट्रेड्ïसमैन), सोल्जर तकनीकी नर्सिंग सहायक/वैट्रिनरी (अंबाला जोन), सिपॉय फार्मा (अंबाला जोन) एवं आरटी जेसीओ (अंबाला जोन) के पदों पर भर्ती होगी। उन्होंने भर्ती रैली कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि 17 जुलाई को झज्जर जिला की बहादुरगढ़ व झज्जर तहसील के उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, 18 जुलाई को बेरी, मातनहेल व बादली तहसीलों के उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, 19 जुलाई को पानीपत जिला की पानीपत, इसराना एवं समालखा तहसीलों तथा रोहतक जिला की महम तहसील के उम्मीदवारों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी, 20 जुलाई को रोहतक जिला की रोहतक व सांपला तहसीलों के उम्मीदवारों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी, 21 जुलाई को सोनीपत जिला की गोहाना, गन्नौर, सोनीपत एवं खरखौदा तहसीलों के उम्मीदवारों की अग्निवीर जनरल ड्यूटी के पदों के लिए भर्ती होगी।
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को हरियाणा के सभी जिलों की सभी तहसीलों के उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर, तकनीकी एवं ट्रेड्समैन, 25 जुलाई को अंबाला जोन के उम्मीदवारों के लिए सोल्जर तकनीकी नर्सिंग सहायक/वैटरनरी एवं सिपॉय फार्मा के पदों पर भर्ती होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 जुलाई को अंबाला जोन के उम्मीदवारों के लिए आरटी जेसीओ के पदों के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से ए-4 साइज कागज पर अच्छी गुणवत्ता के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉल कर किसान से मांगी एक करोड़ की रंगदारी