गेहूं खरीद का जायजा लेने कृषि मंत्री जेपी दलाल कैथल की नई अनाज मंडी पहुंचे, अधिकरियों से बोले- किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए

कृषि मंत्री ने हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित कैंटीन का भी निरीक्षण किया। इसमें किसानों और मजदूरों को 10 रुपये के हिसाब से खाना उपलब्ध करवाया जाता है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कैंटीन में स्वच्छ खाने को लेकर समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने आढ़तियों से बातचीत की ।;

Update: 2022-04-06 07:53 GMT

कैथल :  कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) ने कहा कि सरकार किसानों के हितों का विशेष ध्यान रख रही है। विपक्ष के कुछ लोग मंडियों को खत्म करने की बात कहकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि सच्चाई तो यह है कि मंडियां खत्म नहीं हो रही हैं, बल्कि मंडियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। हरियाणा सरकार गन्नौर में करीब साढ़े पांच सौ एकड़ में नई मंडी का निर्माण करने जा रही है। इसके निर्माण कार्य पर करीब 8 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह मंडी एशिया की सबसे बड़ी मंडी होगी। सरकार पिजौंर में सेब की मंडी, जबकि गुरुग्राम में फूलों की मंडी बनाने जा रही हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल बुधवार को नई अनाज मंडी कैथल में गेहूं की खरीद और प्रदेश में नई मंडियां स्थापित करने संबंधित विषय को लेकर जानकारी दे रहे थे।

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है और खरीद का कार्य भी शुरू हो चुका है। गेहूं में नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। किसानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं सुखाकर लाएं। उन्होंने अधिकारियों को कहा वे बारदाने की पूरी व्यवस्था रखें। यदि बारिश की आशंका हो तो तिरपाल आदि की व्यवस्था भी होनी चाहिए। कांटों में तोल भी समूचित होना चाहिए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि मंडियों में सही समय पर उठान की व्यवस्था के लिए संबंधित खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए गए है कि सभी संबंधित अधिकारी उठान की सही समय पर व्यवस्था करें। किसानों को फसल की खरीद का भुगतान भी समय पर होना चाहिए। इसके अलावा मंडियों में सफाई व्यवस्था भी समूचित होनी चाहिए। संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि समूचे प्रदेश में किसानों की सुविधा के लिए करीब 400 मंडियां और खरीद केंद्र काम कर रहे हैं।

इस मौके पर उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित कैंटीन का भी निरीक्षण किया। इसमें किसानों और मजदूरों को 10 रुपये के हिसाब से खाना उपलब्ध करवाया जाता है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कैंटीन में स्वच्छ खाने को लेकर समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने आढ़तियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया।


Tags:    

Similar News