पब्लिक हेल्थ विभाग के SDO को कृषि मंत्री ने किया सस्पेंड, इस मामले में गिरी गाज

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी के अपने पैतृक गांव घुसकानी में सवा करोड़ रुपये से बने सौर ऊर्जा आधारित वर्टिकल जल निकासी परियोजना का शुभारंभ किया।;

Update: 2022-06-11 13:11 GMT

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी के अपने पैतृक गांव घुसकानी में सवा करोड़ रुपये से बने सौर ऊर्जा आधारित वर्टिकल जल निकासी परियोजना का शुभारंभ किया। लोगों की समस्याएं सुनी, लोगों ने गावं में पीने के पानी की सप्लाई अनियमित होने की शिकायत की ,जिस पर कृषि मंत्री ने पब्लिक हेल्थ के एसडीओ से जवाब तलबी की, लेकिन वे सही जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद मंत्री उक्त अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए। मंत्री के निर्देशों के बाद अन्य अधिकारियों में हड़कम्प मच गया।

इससे पूर्व एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए कृषिमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जलभराव या सेम से प्रभावित भूमि को कृषि योग्य बनाकर किसानों को खुशहाल किया जाएगा। सौर ऊर्जा पर आधारित वर्टिकल जल निकासी प्रणाली को जलभराव वाले क्षेत्रों में लागू किया जाएगा, जिससे बारिश ओर सेम का पानी निकालकर नजदीकी ड्रेन में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगाए किसान के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। किसानोंं को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश की एक लाख सेमग्रस्त व जलभराव की जमीन को सुधारने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी शुरुआत गांव घुसकानी से की गई है। धीरे.धीरे इस क्षेत्र के सभी जलभराव या सेमग्रस्त प्रभावित गांवों में इस योजना को लागू किया जाएगा ताकि जलभराव से किसान को किसी प्रकार का नुकसान न हो और वहां पर पानी निकासी करके खेती की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की करीब दस लाख एकड़ भूमि ऐसी है, जहां पर जलभराव और सेम से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि जिला भिवानी में करीब सवा लाख एकड़ भूमि जलभराव और सेमग्रस्त है,जिसमें मुख्यरूप से मिताथल, गुजरानी, जाटू लोहारी, मंढाणा, मुंढाल, तिगड़ाना, तालू, धनाना,चांग व आसपास के गांव शामिल हैं। इन गांवों में पाईप लाईन डालकर व पंपसेट लगाकर खेतों का पानी नजदीकी ड्रेन में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सौर ऊर्जा पर आधारित है, जिससे बिजली का कोई खर्च नहीं आएगा।


Tags:    

Similar News