Air Pollution : गुरूग्राम और फरीदाबाद सहित हरियाणा के 4 जिलों में अभी 21 तक बंद रहेंगे स्कूल
पहले 17 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था अब अवधि को आगे बढ़ाया गया है।;
हरिभूमि न्यूज. झज्जर
हरियाणा सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आने वाले झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जिले में 21 नवंबर, 2021 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बीपी राणा ने बताया कि पहले 17 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था अब अवधि को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में स्कूल बंद करवाने के लिए आवश्यक दिश-निर्देश जारी किए गए हैं।