नए कृषि कानूनों पर सरकार के पक्ष में बोले जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, दिया यह बयान

अजय चौटाला ने कहा कि किसानों को बातचीत का माध्यम अपनाना चाहिए और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना चाहिए। किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के दौर से होता है।;

Update: 2021-07-15 10:26 GMT

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने किसान आंदोलन पर कहा कि किसानों को कदम बढ़ाते हुए बातचीत का माध्यम अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना चाहिए। किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के दौर से होता है। किसानों को भी 2 कदम आगे बढ़ाकर बातचीत करनी चाहिए, सरकार बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने सिरसा में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा की गाड़ी पर किसानों द्वारा हमला करने की घटना की निंदा की।

अजय चौटाला ने दो टूक में कहा कि तीनों कृषि कानूनों को किसी भी हालत में रद्द नहीं किया जाएगा। किसानों की मांग के अनुसार तीनों कृषि कानूनों में संशोधन करने की संभावना हो सकती है। डॉ. अजय चौटाला बुधवार को सिरसा में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि किसान अब कह रहे हैं कि रणबीर सिंह गंगवा की गाड़ी पर हमला किसानों ने नहीं किया है। अगर किसानों ने गाड़ी पर हमला नहीं किया तो गुंडातत्व किसानों के बीच में ही होंगे। गुंडातत्व को रोकना भी किसानों का ही काम था। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। मंत्रिमंडल का फैसला सीएम मनोहर लाल करेंगे।

Tags:    

Similar News