अजय चौटाला बोले, सठिया गए हैं दादा रामकुमार गौतम
जेपी संरक्षक एवं पूर्व सांसद डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा विधायक रामकुमार गौतम सत्यता हो तो आरोप लगाए लेकिन बिना सत्यता के कोई आरोप लगाना उचित नहीं होता है।;
हरिभूमि न्यूज. उचाना
जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम(Ramkumar Gautam) द्वारा जेजेपी को लुटेरों को गिरोह बताने के बयान पर बोलते हुए जेजेपी संरक्षक एवं पूर्व सांसद डा. अजय सिंह चौटाला(Dr. Ajay Singh Chautala) ने कहा कि दादा बड़ी उम्र के आदमी है वो हमारे आदरणीय है लेकिन वो सठिया गए है। आरोप लगाने से पहले बात में सत्यता हो तो आरोप लगाए लेकिन बिना सत्यता के कोई आरोप लगाना उचित नहीं होता है।
डा. अजय सिंह चौटाला उचाना खुर्द गांव में जेजेपी प्रदेश सचिव भलेराम श्योकंद के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए फसलों के दामों को कम बताए जाने पर पूर्व सांसद ने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना होता है। अभय सिंह चौटाला का बिना नाम लिए कहा कि इस तरह के आरोप भी लगाते है कि गेहूं की पेमेंट नहीं आई माइक पर लगवा कर सुनवाते है लेकिन जब किसान कहता है कि मेरी पेमेंट भी आ ली, मेरी गांव की भी आली तो फिर कहते है चने की नहीं आई ये पूछो, इस पर वो कहते हैं कि मेरे गांव में चना भी नहीं होता। इस तरह के विपक्ष के आरोप बेतुके है।
चप्पल कांड पर बोले, मामले की निष्पक्ष जांच हो
हिसार मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट द्वारा की गई चप्पलों पिटाई के मामले में कहा कि इस तरह से पिटाई करना गलत है लेकिन जो गलत करता है वो गलत भुगतेगा। सरकार का काम है मामले की निष्पक्ष जांच करें जो दोषी है उसको सजा मिले। विपक्ष द्वारा धान, शराब घोटाले में लीपापोती के आरोपों पर अजय चौटाला ने कहा कि एसआईटी बना दी गई है वो जांच कर रही है। जो दोषी लोग है वो पकड़े जा रहे है। जो बड़े लोग है वो भी अगर दोषी पाए गए तो उनको भी सजा मिलेगी।
अभय सिंह चौटाला द्वारा जेजेपी पर साधे जा रहे निशान पर बोलते हुए अजय चौटाला ने कहा कि वो इस बार भी कहते थे कि जेेजेपी अपना खाता नहीं खोल पाएगी, जो 20 पर थे आज वो एक पर रह गए। इससे पहले उचाना कपास मंडी में किसान सेवा केंद्र में कार्यकर्ताओं से भी रूबरू हुए।