बरोदा उपचुनाव की हलचल पर अजय चौटाला होंगे सोमवार को कार्यकत्ताओं से रूबरू
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) सोनीपत जिले के पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे गोहाना (Gohana) की मान धर्मशाला में होगी।;
चंडीगढ़। बरौदा उपचुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने सोमवार को गोहाना (Gohana) में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला सोनीपत जिले के पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे गोहाना की मान धर्मशाला में होगी।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तेलू राम जोगी, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चेयरमैन एवं जेजेपी नेता पवन खरखौदा, बरोदा से पूर्व विधानसभा उम्मीदवार भूपेंद्र मलिक, जिला प्रधान पदम दहिया, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पार्टी की अनुशासन समिति की सदस्य बबीता दहिया, सुमित राणा, राजकुमार रिढाऊ, महिला जिला अध्यक्ष सरोज, युवा जिला अध्यक्ष रवि दहिया आदि सोनीपत से संबंधित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।