Corona Effect : हरियाणा में सभी शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 31 मई तक बंद

निजी और सरकारी दोनों शिक्षण संस्थानाें के लिए प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी।;

Update: 2021-04-29 14:49 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर चिंतित राज्य सरकार की ओर से अब प्रदेश के सभी हिस्सों में शिक्षण संस्थानों को 31 मई तक बंद कर दिया गया है। इसमें निजी और सरकारी सभी पर आदेश लागू किए गए हैं।

हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओऱ से जारी एक आदेश में राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट कालेज, कोचिंग संस्थान, आईटीआई, पुस्तकालय, प्रशिक्षण संस्थान आने वाली 31 तक बंद रहेंगे। हरियाणा सरकार ने 31 मई तक प्रदेश में सभी कॉलेज कोचिंग सेंटर आईटीआई लाइब्रेरी सरकारी और निजी ट्रेनिंग सेंटर बंद करने के साथ साथ प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्र और क्रेच भी 31 मई तक बंद कर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News