शिक्षा के साथ अब टीचर छात्रों को पॉक्सो व जुवेनाइल एक्ट की बारीकियां भी बताएंगे
यह प्रशिक्षण 24 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीसी सुधीर कालड़ा द्वारा जिले के सभी 174 प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम की महत्ता एवं उद्देश्य समझाते हुए अपने संदेश के रूप में किया गया।;
हरिभूमि न्यूज. अंबाला
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से विद्यालय में विद्यार्थियों को सुरक्षित व भय मुक्त वातावरण देने के लिए नई पहल शुरू की गई है। कार्यक्रम के तहत ज़िले के सभी अध्यापकों का न केवल ऑनलाइन शिक्षण, ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों की शिक्षा और परीक्षा भय जैसे विषयों पर उन्मुखीकरण किया जाएगा बल्कि पॉक्सो एक्ट, जुवनाइल जस्टिस एक्ट, वद्यिार्थियों की सुरक्षा में पुलिस की भूमिका, आपदा प्रबंधन और बदलते परिवेश में कोरोना व अन्य बीमारियों से बचाव बारे भी प्रशक्षिण दिया जाएगा। इसके लिए डीपीसी समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा वद्यिालय स्तर पर बचाव एवं सुरक्षा उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 74 क्लस्टर्स से एक-एक एबीआरसी एवं एक-एक अध्यापक को तीन दिवसीय प्रशक्षिण दिए जाने की शुरुआत की गई।
यह प्रशिक्षण 24 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीसी सुधीर कालड़ा द्वारा जिले के सभी 174 प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम की महत्ता एवं उद्देश्य समझाते हुए अपने संदेश के रूप में किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद ये सभी 158 प्रशिक्षु 30 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से अपने अपने क्लस्टर के सभी अध्यापकों को प्रशिक्षण देंगे ताकि जब स्कूल खुलें तो सभी बच्चों को बचाव एवं सुरक्षा का वातावरण उपलब्ध हो।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में रेडक्रॉस सोसाइटी अंबाला की ओर से हरमेश द्वारा फर्स्ट ऐड एंड होम नर्सरी ट्रेनिंग अगेंस्ट एक्सीडेंट इन स्कूल विषय पर स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉक्टर राजेन्द्र राय ने सेफगार्ड अगेंस्ट कम्यूनिकेबल डिसीज एवं कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर विषय और शीतल गुप्ता द्वारा सेफ्टी ऑफ स्कूल चिल्ड्रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूस एवं सोशियो इमोशनल लर्निंग , एग्जाम स्ट्रे , बुलिंग, सेल्फ अवेयरनेस एंड कंट्रोल विषयों पर जागरूक किया गया। पूरी ट्रेनिंग के दौरान सभी अध्यापकों, बीआरपी एवं एबीआरसी ने बड़े ही उत्साह पूर्ण तरीके से भाग लिया। ट्रेनिंग के सभी सेशन ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ अत्यंत रुचि कर भी रहे। अंत में फीडबैक सेशन के साथ तीन दिवसीय प्रशक्षिण कार्यक्रम का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
बदले हालात में छात्रों को भय मुक्त व सुरक्षित वातावरण देना अब जरूरी हो गया है। इसी वजह से अब सभी छात्रों को पॉक्सो व जुवेनाइल एक्ट समेत कानून के सभी पहलुओं से बच्चों अवगत करवाया जाएगा ताकि वे भयमुक्त होकर शिक्षा हासिल कर सकें। अभी सभी शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद स्कूल खुलते ही यह कार्रवाई शुरू हो जाएगी। -सुधीर कालड़ा, डीपीसी, अंबाला