Ambala : कनाडा में रिश्तेदार के जेल में होने की बात कहकर लाखों की ठगी
गांव कुल्लड़पुर के जोगिंद्र सिंह से रिश्तेदार बनकर 5 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;
Ambala : गांव कुल्लड़पुर के जोगिंद्र सिंह से रिश्तेदार बनकर 5 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में जोगिंद्र ने बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह 9.25 बजे उसके पास फोन आया। युवक ने कहा कि मामा मैं आपका रिश्तेदार पौंदू बोल रहा हूं। उसकी कनाडा में अंग्रेज से लड़ाई हो गई है। अंग्रेज ने उसे गाली दी तो उसके साथी ने अंग्रेज के सिर में शराब की बोतल मार दी। अब वह जेल में बंद हैं और छुड़वाने के लिए पौंदू ने जोगिंद्र को वकील का नंबर दिया। वकील से जोगिंद्र ने बात की तो वकील ने खुद को चंडीगढ़ का बताया और पौंदू को छुड़वाने के लिए 3 लाख रुपए मांगे। इसके बाद वकील ने फोन कर कहा कि चोटिल हुए अंग्रेज के परिवार वाले 4 लाख रुपए मांग रहे हैं। जोगिंद्र ने जानकार आढ़ती से 2 लाख रुपए उधार लेकर वकील को दिए। वकील ने और पैसे मांगते हुए कहा कि नहीं दे सकते तो वह सारे पैसे लौटा देगा। उसने वकील से पैसे वापस देने को कहा तो वकील ने 25 हजार रुपए और मांग लिए। उसके बाद उसने अपने रिश्तेदार पौंदू से फोन पर बात की तो उसने कहा कि उसको कुछ नहीं हुआ। ठगी का पता लगने पर जोगिंद्र ने इसकी शिकायत थाने में दी। इसी आधार अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।