Ambala : घर से लापता किशोर का शव तालाब से मिला, नाक से बहते खून की वजह से परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
- एसएचओ बोले, तालाब में डूबने से हुई किशोर की मौत, पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी सच्चाई
- पहले पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दर्ज किया था अपहरण का केस
;
Ambala : बिहटा गांव में घर से लापता एक किशोर का शव शनिवार को घर से थोड़ी दूर तालाब से मिला। किशोर की पहचान शौर्य उर्फ नोनी के रूप में हुई। बच्चे की मौत को लेकर परिजन असमंजस में हैं। परिजनों के मुताबिक बच्चे के शव को जब तालाब से बरामद किया तो नाक से खून बह रहा था। बिहटा गांव के रहने वाले शौर्य के पिता सुनील कुमार ने हत्या की आंशका जताई है। इसी आधार अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुनील कुमार ने बताया कि शौर्य रोजाना शाम 4 बजे घर से खेलने के लिए जाता था। शाम 7 बजे तक वापस लौट आता था। शुक्रवार को शाम साढ़े 7 बजे तक भी शौर्य घर नहीं पहुंचा। उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की। जिस तालाब से शौर्य का शव बरामद हुआ] वहां भी उन्होंने जांच की थी लेकिन तब शव का पता नहीं चल पाया था। सुबह ही किसी ने उन्हें शव तालाब में होने की सूचना दी। पिता ने आरोप लगाए कि जिन बच्चों के साथ शौर्य खेलता था, उनमें से एक बच्चे की बाजू पर चोट आई हुई थी। वह उस बच्चे के घर शौर्य के बारे में पूछने के लिए गया था लेकिन बच्चे के परिजनों ने उसे उनके घर तक नहीं घुसने दिया। अगर उसके बेटे की तालाब में डूबने से मौत हुई है तो गली में खून बिखरा न मिलता। इसी आधार पर उसने हत्या की आशंका जताई है।
उन्होंने बताया कि उसका बड़ा बेटा शौर्य उर्फ नोनी शुक्रवार शाम 4 बजे घर से बाहर खेलने गया था। जब वह शाम 7 बजे तक घर नहीं आया तो उन्होंने तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। तब उसने साहा थाना पुलिस को शिकायत देकर अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। शौर्य उर्फ नोनी गांव के ही सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता था। साहा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में बच्चे की मौत डूबने से हुई है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। इसके बाद फिर उसी आधार पर मामले की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें - Dushyant Chautala बोले : जींद जिला को बनाया जाएगा इंडस्ट्रियल हब