Ambala : खनन सामग्री से भरे डंपर ने 3 युवकों को कुचला, 2 ने मौके पर तोड़ा दम
- 2 घंटे तक एम्बुलेंस न पहुंचने पर ग्रामीणों ने की सड़क जाम, रात दो बजे तक डटे रहे
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
;
Ambala : खनन सामग्री से भरे डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की नाजुक हालत बनी हुई है। उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। हादसा सोमवार देर शाम शहजादपुर थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले के गांव सादिकपुर के नजदीक हुआ। हादसे के बाद सूचना मिलने पर भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इसी वजह से ग्रामीणों ने हड़बोन-शहजादपुर मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के 2 घंटे बाद तक भी न कोई एंबुलेंस पहुंची और न ही पुलिस की गाड़ी आई। ग्रामीण देर रात 12 बजे तक एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी नारायणगढ़ ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। इसके बाद जल्द आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। देर रात को पुख्ता आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीण जाम खोलने को राजी हुए।
मृतकों की शिनाख्त गांव सादिकपुर के मांगा राम और विशाल के रूप में हुई है। उनका साथी रजनीश गंभीर रूप से जख्मी है। जाम लगाने के दौरान शहजादपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण एसपी जश्नदीप सिंह को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे थे। मौके पर किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष धर्मवीर ढींडसा भी पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक पुलिस डंपर चालक को पकड़ नहीं लेती, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। हालांकि डीएसपी ने ग्रामीणों को समझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेजा। मंगलवार को दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किए गए। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को करीब आठ बजे मांगा राम, विशाल और रजनीश शहजादपुर से मजदूरी करके बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। सादिकपुर के नजदीक पहुंचे तो हड़बौन की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गए। मांगा राम व विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।