अंबाला : बुजुर्ग ने पत्नी व जवान बेटे सहित निगला जहर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर, इस कारण उठाया कदम

अंबाला में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी और जवान बेटे सहित जहर निगल लिया। जिसके बाद तीनों को गंभीर हालत में चंडीगढ पीजीआई रेफर किया गया। जहां पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटे की हालत गंभीर है।;

Update: 2022-05-28 11:59 GMT

अंबाला में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी और जवान बेटे सहित जहर निगल लिया। जिसके बाद तीनों को गंभीर हालत में चंडीगढ पीजीआई रेफर किया गया। जहां पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटे की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान अंबाला शहर निवासी जसविंद्र सिंह ( 65 ) के रूप में हुई है। जबकि उसकी पत्नी कुसुम ( 58 ) और बेटे हितेश ( 34 ) का इलाज किया जा रहा है। शुक्रवार रात को हुई इस घटना के बाद पड़ोसी तीनों को निजी अस्पताल में ले गए थे। जहां तीनों की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें पीजीआई रेफर किया गया।

पता चला है कि जसविंदर सिंह अंबाला शहर के छोटू रोड पर दुकान चलाता था। दुकान में भारी घाटे की वजह से वह कर्ज के बोझ तले दब गया पिछले कई दिन से कर्मचारी को लेकर पूरे परिवार में तनाव चल रहा था। इसी वजह से जसविंदर ने अपनी पत्नी कुसुम और बेटे हितेश के साथ जहर निगलकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। चंडीगढ़ पीजीआई में जसविंदर की जान चली गई जबकि उसकी पत्नी व बेटे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। अंबाला शहर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी नवतेज के मुताबिक परिवार द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास की जांच हो रही है।

Tags:    

Similar News