छात्राओं और स्टाफ को परेशान करने पर अंबाला की महिला आईटीआई के प्रिंसिपल सस्पेंड
आईटीआई स्टाफ के साथ छात्राओं ने भी प्रिंसिपल भूपेंद्र पाल सिंह पर मानसिक तौर पर परेशान करने के आरोप लगाए थे। इसी वजह से एक टीचर डिप्रेशन में चली गई थी।;
अंबाला। अंबाला शहर की महिला आईटीआई के प्रिंसिपल भूपेंद्र पाल सिंह को राज्य सरकार की ओर से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सस्पेंशन के दौरान उनका मुख्यालय पंचकुला तय किया गया है। आईटीआई स्टाफ के साथ छात्राओं ने भी प्रिंसिपल भूपेंद्र पाल सिंह पर मानसिक तौर पर परेशान करने के आरोप लगाए थे। इसी वजह से एक टीचर डिप्रेशन में चली गई थी। उपचार के लिए टीचर को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।
विरोध पर उतरी सहयोगी टीचरों के साथ आईटीआई की छात्राओं ने भी एकजुट होकर प्रिंसिपल का विरोध शुरू कर दिया था। शुक्रवार को छात्राओं ने आईटीआई के मुख्य गेट पर धरना देकर प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्राओं का आरोप था कि प्रिंसिपल के रवैये की वजह से उनकी पढ़ाई बर्बाद हो रही है। उधर टीचरों का आरोप था कि प्रिंसिपल छोटी छोटी चीजों पर उनसे स्पष्टीकरण मांग कर प्रताड़ित कर रहे हैं। इस स्पष्टीकरणों से पूरा स्टाफ ही परेशान था। तभी पूरे स्टाफ ने प्रिंसिपल के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया था। बढ़े विरोध के बाद शनिवार को सरकार की ओर से प्रिंसिपल को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए।