Ambala: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन अनुचित, शिअद ने जताया पुरजोर विरोध

हरियाणा के अंबाला जिले में गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के पदाधिकारियों व प्रदेश की सिख संगत की संयुक्त मीटिंग हुई।;

Update: 2023-01-24 16:29 GMT

हरिभूमि न्यूज. अंबाला: गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के पदाधिकारियों व प्रदेश की सिख संगत की संयुक्त मीटिंग हुई। इसमें राज्य सरकार द्वारा नवगठित की हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बारे विचार विमर्श किया गया। बैठक में सिख संगत ने सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी के प्रति भारी रोष जताते हुए कहा कि सरकार ने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गठित करके सिखों को बांटने का काम किया। जोकि किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सरकार द्वारा जो सदस्य मनोनीत किए गए हैं उनमें से कुछ ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान के विरोधी डेरेदार हैं।

इनको प्रदेश की सिख संगत कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि सिख संगत ऐतिहासिक गुरुद्वारों की मान मर्यादा व प्रबंध सेवा के लिए सदैव तत्पर रही है। इस बैठक में सरकार द्वारा बनाई गई हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को रद्द करने, सिखों के धार्मिक मामलों में सरकार की दखलअंदाजी रोकने, सरकारी कमेटी का विरोध करने हेतु सिख संगत से अपील, बंदी सिखों की रिहाई आदि की पुरजोर मांग की गई। इस बात पर भी चर्चा की गई कि आने वाले दिनों में गुरुद्वारे के अंदर जो भी समागम होंगे यदि उनमें सरकारी कमेटी या शरारती लोगों द्वारा कोई विघ्न डालने का कोई प्रयास किया गया तो सिख संगत इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उप-प्रधान सरदार बलदेव सिंह कायमपुर, सरदार हरभजन सिंह मसाना मेंबर शिरोमणि कमेटी, सरदार तेजिंदर पाल सिंह लाडवा मेंबर धर्म प्रचार कमेटी, बीबी मनजीत कौर गधौला मेंबर शिरोमणि कमेटी, लोकल ऐतिहासिक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां व भारी मात्रा में सिख संगत मौजूद रही। मंच का संचालन हरकेश सिंह मोहड़ी ने किया।

Tags:    

Similar News