Ambala : आईटीआई के छात्रों ने दिखाया हुनर, सोलर रिक्शा में बदली ई-रिक्शा
- काफी दिन से छात्र सोलर ई-रिक्शा पर कर रहे थे काम
- सोलर ई-रिक्शा की कामयाबी पर एसडीएम ने दी बधाई
;
Ambala : अंबाला शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशक्षिण संस्थान (ITI) में सोलर ट्रेड के प्रशक्षिणार्थियों द्वारा ई-रिक्शा को सोलर ई-रिक्शा में तब्दील कर दिया। सोलर ई-रिक्शा को एसडीएम दर्शन कुमार ने रिबन काटकर लांच किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह सांगवान ने एसडीएम का अभिनंदन किया। साथ ही एसडीएम ने संस्थान में पौधारोपण किया। उन्होंने संस्थान के सभी ट्रेड का दौरा किया।
प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह सांगवान ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशक्षिण संस्थान में तीन नए कोर्सो की शुरूआत की गई है, जिसमें हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर, एडवांस सीनसी मशीनिंग, सॉयल एवं क्रॉप टेस्टिंग शामिल है। संस्थान में कुल 1664 सीटें है जिसमें से 1144 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हैं। ऑनलाईन आवेदन की तिथि 21 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दी गई हैं। इस मौके पर एसडीएम ने संस्थान में उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्च्रर के साथ संस्थान के प्रशक्षिणार्थियों व अनुदेशकों की तरीफ व उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रशक्षिण संस्थान में बच्चों द्वारा इस तरह के प्रयोग भवष्यि में नई-नई तकनीकें उत्पन्न करने में सहयोग करेंगे। ई-सोलर रिक्शा को बनाने वाले प्रशक्षिणार्थियों से संस्थान के अन्य प्रशक्षिणार्थी भी प्रेरणा लेकर व प्रभावित होकर अपनी-अपनी ट्रेडों में कुछ नया करने के लिए जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि एसडीएम के संस्थान में आने पर छात्र व छात्राएं बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने सोलर ट्रेड के प्रशक्षिणार्थियों द्वारा ई-रिक्शा को सोलर ई-रिक्शा में बदलने पर बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
यह भी पढ़ें - Kaithal : भाई ही बना भाई का दुश्मन, चाकू गोदकर की हत्या