Ambala : बेरहमी से कत्ल की गई भावना के मामले में इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता से पूछताछ करेगी पुलिस

  • बहन की हत्या के बाद आरोपी ने फेसबुक पर लाइव आकर इनेलो नेता व जीजा को वारदात के लिए ठहराया था जिम्मेदार
  • पुलिस ने दोनों को भेजे नोटिस, जल्द होगी पूछताछ
;

Update: 2023-12-14 15:19 GMT

Ambala : पुलिस अब बेरहमी से बहन की हत्या करने वाले आरोपी करण उर्फ कालू के आरोपों की जांच करेगी। करण ने इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था। इसी आधार पर अब पुलिस ने इस मामले में ओंकार सिंह को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। हालांकि नोटिस को लेकर अभी तक ओंकार सिंह की ओर से किसी तरह की सफाई नहीं दी है। करण ने इनेलो नेता ओंकार सिंह के साथ जीजा अंकुर जैन को वारदात के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

बहन भावना की हत्या करने से पहले व बाद में आरोपी करण ने पूरी वारदात के लिए जीजा अंकुर व ओंकार सिंह को जिम्मेदार ठहराया था। उसने कहा था कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को जीजा प्रताड़ित कर रहा था। उसने इनेलो नेता ओंकार सिंह पर भी उसकी बहन के मोबाइल नंबर पर कॉल करने की बात कही थी। पुलिस ओंकार सिंह के साथ पति अंकुर जैन से भी मामले में पूछताछ करेगी।

परिजन बोले, आरोपी नशाखोर

उधर परिजनों ने इस मामले में इनेलो नेता ओंकार सिंह की भूमिका पर बोलने से इंकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि करण पर पहले से आर्म्स एक्ट, सट्टेबाजी और मारपीट के मुकदमें दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। नशे की लत के कारण परिवार ने उसे बेदखल कर दिया था। इसके बाद से ही करण हिमाचल प्रदेश के बद्दी इलाके में नौकरी करता था। बहन की हत्या करने से पहले ही करण बद्दी से अंबाला छावनी आया था। सोमवार को अदालत में उसकी बहन के मामले की सुनवाई थी। यहीं उसने बहन के मोबाइल फोन पर चैट पढ़ ली थी। करण का दावा है कि उसने 7.48 बजे भावना के मोबाइल पर इनेलो नेता ओंकार सिंह की मस्डि कॉल भी देखी। सोमवार देर शाम घर पहुंचने पर ही करण ने तलवार से भावना की बेहरमी से हत्या कर दी थी। जांच अधिकारी ने बताया कि इनेलो नेता व अंकुर जैन से पूछताछ की कार्रवाई शुरू हो गई है। दोनों को नोटिस भेजे गए हैं। पूछताछ के बाद ही आरोपों की तस्वीर साफ हो पाएगी।

यह भी पढ़ें - CM Manohar Lal की घोषणा : प्रदेश के 13 जिलों की 210 कॉलोनियां होगी नियमित

Tags:    

Similar News