Ambala : ट्यूशन के बहाने शिक्षक छात्रा को दिखाता था अश्लील वीडियो, केस दर्ज

  • 5वीं कक्षा से आरोपी के पास ट्यूशन पढ़ रही थी छात्रा
  • पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर शुरू की जांच
;

Update: 2023-07-28 14:07 GMT

Ambala : ट्यूशन टीचर पर किशोर छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में केस दर्ज किया गया। आरोपी पर छात्रा के साथ गलत काम करने के प्रयास का भी आरोप है। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई से पहले छात्रा की मां ने आरोपी टीचर को सचेत भी किया था। इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज (Case Registered) कर जांच शुरू कर दी। 

आरोपी के पास कई सालों से ट्यूशन पढ़ रही किशोरी छात्रा ने बताया कि वह अंबाला छावनी के एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है। चैन मंडी के रोहित उर्फ राजू के उसके परिवार के साथ अच्छे संबंध थे। वह 5वीं क्लास से ही रोहित के पास ट्यूशन पढ़ रही थी। 2019 में गर्मियों में जब वह ट्यूशन पढ़ने जाती थी तो आरोपी ने मौका पाकर उसे कई बार पीछे से पकड़ लिया था। छात्रा के मुताबिक आरोपी इसके बाद उससे अश्लील हरकतें करने लगा। लगातार उसे अपनी अश्लील हरकतों से परेशान करने लगा। तब उसने टीचर की हरकतें परिजनों को बताई। छात्रा की मानें तो एक बार उसकी मां ने रोहित को इन हरकतों की वजह से फटकार लगाई थी।

तब उसने माफी मांग ली थी लेकिन फिर वह ऐसा ही करने लग गया। अब आरोपी उसे अश्लील वीडियो दिखाने लग गया। छात्रा ने आरोपी पर धमकियां देने का भी आरोप लगाया है। छात्रा के अनुसार उसने अपनी मम्मी को ट्यूशन टीचर की करतूत के बारे में बताया था। इसी वजह से वह परेशान रहने लगी। इस परेशानी के कारण उसने ट्यूशन छोड़ दिया। परिजनों ने छात्रा के आरोपों पर गंभीरता नहीं दिखाई। इसी वजह से छात्रा ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें - Hisar : सीएम फ्लाइंग ने शहर में मारे छापे, पाकिस्तानी नस्ल सहित मिले विदेशी कुत्ते





Tags:    

Similar News