11 हजार रुपये लेकर गर्भ में बताया बेटा, भ्रूण लिंग जांच करवाने वाली महिला दलाल गिरफ्तार

अंबाला के सिविल सर्जन को सूचना मिली थी कि अंबाला के आसपास के कस्बे में भ्रूण लिंग जांच किया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम गठित की गई थी।;

Update: 2022-12-18 15:48 GMT

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच कराने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला लालडू ( पंजाब ) के पास के एक गांव की रहने वाली है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को पुलिस को सौंप दिया है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कौर ने बताया कि सिविल सर्जन को यह सूचना मिली थी कि अंबाला के आसपास के कस्बे में भ्रूण लिंग जांच किया जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम गठित की गई थी। विभाग ने एक गर्भवती महिला ( डिकोय ग्राहक ) तैयार की और इनफॉर्मर के माध्यम से आरोपी महिला से संपर्क कराया।

डॉ. कौर ने बताया कि पहले आरोपी महिला ने गर्भवती को लालडू मंडी में बुलाया। यहां आरोपी महिला ने एक रेफर स्लिप तैयार कराई। इसके बाद आरोपी महिला गर्भवती को डेराबस्सी ले गई। यहां एक हजार रुपए में रजिस्टर्ड सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराया। आरोपी महिला वापस गर्भवती को अंबाला लेकर पहुंची। यहां महिला ने गर्भवती को बताया कि उसके पास फोन आएगा उसके बाद वह बताएगी कि गर्भ में क्या पल रहा है। अंबाला पहुंचने पर महिला ने बताया कि गर्भवती के पेट में बेटा है। आरोपी महिला ने इसकी एवज में 11 हजार रुपए और 500 रुपए बधाई के रूप में लिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को पुलिस को सौंप दिया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News