VIDEO VIRAL : छुट्टी होने के बावजूद नहीं की रवानगी, तो नाराज पुलिस कर्मचारी बेटे के साथ धरने पर बैठा, जानें- फिर क्या हुआ

घरने पर बैठे पुलिसकर्मी नरेंद्र ने बताया कि पूरा सप्ताह किसी प्रक्रिया में बीत चुका है। लेकिन उसकी रवानगी नहीं की गई। मजबूर होकर शनिवार को वह अपने बेटे को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गया है।;

Update: 2023-04-01 12:00 GMT

हरिभूमि न्यूज. कैथल। जनता को न्याय दिलाने की बात करने वाली कैथल पुलिस की कार्यवाही का उस समय पता चला जब छुट्टी होने के बावजूद रवानगी न मिलने से खफा एक पुलिस कर्मचारी अपने बेटे के साथ लघु सचिवालय में धरना पर बैठ गया।

घरने पर बैठे पुलिसकर्मी नरेंद्र ने बताया कि वह गांव धनौरी का रहने वाला है। गांव में उसके घर की दीवार टूटी पड़ी है। जिस कारण कुत्ते उसके बेडरूम तक पहुंच जाते हैं। उसने घर की दीवार बनवाने के लिए सोमवार को छुट्टी ली थी। सोमवार से उसकी छुट्टी मंजूर होने के बावजूद ओएचसी राजेश ने उस की रवानगी नहीं की। वह रात को ड्यूटी रहता है और दिन में रवानगी करवाने के लिए ओएचसी राजेश की खुशामद करने के लिए कैथल आता है। पूरा सप्ताह किसी प्रक्रिया में बीत चुका है। लेकिन उसकी रवानगी नहीं की गई। मजबूर होकर शनिवार को वह अपने बेटे को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गया है।

डीएसपी हेड क्वार्टर विवेक चौधरी न बताया कि उन्होंने सिपाही द्वारा धर्म न दिए जाने की बात को सिरे से नकार दिया। उन्हें जब सिपाही की वीडियो दिखाने की बात की गई तो उन्होंने बताया कि सिपाही की रवानगी कर उसे घर भेज दिया है। ओएचसी के खिलाफ कार्रवाई की बात पर वह बोले कि यह पुलिस का अंदरूनी मामला है। हम जांच कर लेंगे और डीएसपी ने फोन काट दिया।

वीडियो वायरल होते ही मीडिया के पहुंचने से पहले पुलिस ने उसे जबरस्ती उठा दिया और कोई भी पुलिस अधिकारी इस विषय पर बोलने को तैयार नहीं है। परंतु वीडियो वायरल हो चुका है। कहते हैं कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती कैथल के एसपी कार्यालय में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Full View


Tags:    

Similar News