नालों पर ढक्कन न होने से गौवंश हो रहा चोटिल, नाराज लोगों ने किया सांकेतिक रोड जाम

कस्बा महम में सड़क किनारे बनाए गए नाले जगह जगह खुले पड़े हैं। खुले पड़े इन नालों में गिरकर गौवंश चोटिल हो रहा है। गौवंश के चोटिल होने से नाराज क्षेत्र के गौभक्तों ने महम नगर पालिका के सामने सांकेतिक रूप से रोड जाम कर अपना विरोध जताया।;

Update: 2022-12-21 23:45 GMT

महम। कस्बा महम में सड़क किनारे बनाए गए नाले जगह जगह खुले पड़े हैं। खुले पड़े इन नालों में गिरकर गौवंश चोटिल हो रहा है। गौवंश के चोटिल होने से नाराज क्षेत्र के गौभक्तों ने महम नगर पालिका के सामने सांकेतिक रूप से रोड जाम कर अपना विरोध जताया। गौभक्तों की मांग थी कि सड़क किनारे बनाए गए नालों को ढंका जाए, ताकि गौवंश इनमें गिरकर घायल न हो। इस दौरान गोभक्तों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की। सूचना मिलते ही शहर चौकी प्रभारी नफे सिंह मौके पर पहुंचे। नगर पालिका सचिव व प्रधान कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

सिटी चौकी इंचार्ज ने नगर पालिका कार्यालय में मौजूद नगर पालिका उपप्रधान बसंत लाल गिरधर से मुलाकत कर गोभक्तों की समस्या सुनने का आग्रह किया। उनके आग्रह पर बसंत लाल गिरधर गौभक्तों से मिलने पहुंचे। उन्होंने रोड जाम कर रहे गोसेवकों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे नगर पालिका से इन काम को पूरा करवाने की कोशिश करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो वे अपने निजी कोष से भी इस काम को पूरा करवा देंगे। उपप्रधान के आश्वासन पर गौभक्तों ने जाम हटा लिया।

Tags:    

Similar News