कैबिनेट मीटिंग से विवाह समारोह में पहुंचे मंत्री अनिल विज, सोशल मीडिया ने उड़ा दी नाराजगी की अफवाह

बैठक के दौरान विभागों के समायोजन को लेकर नाराजगी और बैठक से बाहर आ जाने की खबरों का मंत्री अनिल विज ने खंडन किया, साथ ही इसको सोशल मीडिया में डालने वालों को लेकर नाराजगी जाहिर की।;

Update: 2022-12-14 16:04 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा कैबिनेट की बुधवार को हरियाणा सचिवालय में आयोजित बैठक में शामिल गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बैठक से जल्दी चले जाने को लेकर सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों को लेकर विज ने एक टवीट कर खंडन किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक विवाह समारोह की फोटो डालकर कहा कि वे एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने गए थे। बैठक के दौरान विभागों के समायोजन को लेकर नाराजगी और बैठक से बाहर आ जाने की खबरों का उन्होंने खंडन किया, साथ ही इसको सोशल मीडिया में डालने वालों को लेकर नाराजगी जाहिर की।

विवाह समारोह में हिस्सा लेने के बाद में गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज वापस हरियाणा सचिवालय में पहुंचे व अपने मंत्रालय में बैठकर विभागीय कामकाज भी निपटाए। उन्होंने सोशल मीडिया और वाट्सग्रुप में इस तरह की सूचनाएं डालने पर नाराजगी भी जाहिर की, साथ ही कहा कि बैठक के दौरान नाराजगी अथवा बैठक छोड़कर जाने जैसी कोई बात नहीं हुई, बाकी मंत्री औऱ अफसर भी मौजूद थे। इस तरह की कोई बात हुई ही नहीं।

Tags:    

Similar News