स्वास्थ्य विभाग में 808 चिकित्सा अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया : अनिल विज
विज ने कहा कि हरियाणा में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरो को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, 10 दिन पहले ही 25 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए जो भी जल्द विभाग को मिलेंगे।;
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil vij) ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया जनवरी -2022 में शुरू की गई थी तथा अगस्त 2022 में सभी औपचारिकताओं व प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद चिकित्सा अधिकारियों को नियक्ति पत्र जारी कर दिये गए थे। विज ने यह जानकारी हरियाणा विधानसभा सत्र (Haryana Assembly Session) के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में दी।
उन्होंने कहा कि 941 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए गये थे, जिनमें से 808 चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कार्यग्रहण कर लिया गया था। विज ने कहा कि हरियाणा में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरो को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, 10 दिन पहले ही 25 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए जो भी जल्द विभाग को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के स्वास्थ्य विभाग में 3073 मेडिकल ऑफिसर कार्यरत है जबकि 3903 स्वीकृत पद है। इसके अतिरिक्त 167 डॉक्टर नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा लिए गए है।
उन्होंने कहा कि पहले एमबीबीएस डॉक्टर लिए जाते थे, लेकिन अब हमारी सरकार ने स्पेशल कैडर बनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत इनके अलग सर्विस रूल बनाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सेवा को उपलब्ध करवाने के लिए डिमांड आधारित नहीं बल्कि जरूरत अनुसार मैपिंग का कार्य किया जा रहा है और हरियाणा देशभर में पहला राज्य है जहां स्वास्थ्य से संबंधित मैपिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में की जा रही इस स्वास्थ्य मैपिंग का अवलोकन केंद्र ने भी किया है।
विज ने कहा कि मैपिंग से संबंधित एजेंसी की रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है। उन्होंने कहा कि खानपुर कलां के बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में न्यूरोसर्जन, ऑन्कोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं और उम्मीद है कि उक्त पद जल्द से जल्द भरे जाएंगे।
हरियाणा सरकार ने जींद में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया
वहीं एक प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्माणाधीन संत शिरोमणि धन्ना भगत जी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय जींद के परिसर में पैरामेडिकल महाविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि हालांकि, चिकित्सा महाविद्यालय, जींद के परिसर में भूमि की कमी के कारण एचएसवीपी से भूमि की पहचान करने का अनुरोध किया गया है।उन्होंने कहा कि एचएसवीपी ने पैरामेडिकल महाविद्यालय जीन्द के निर्माण के लिए सेक्टर-9, जीन्द में 7.42 एकड़ भूमि की पेशकश की है, जो विभाग के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि भूमि के चयन उपरांत निर्माण कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी नियुक्त की जाऐगी ।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज खोलने के लिए नई नीति बनाई है जिसके तहत कॉलेज में प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को कॉलेज के 10 किलोमीटर के दायरे में 100 बिस्तर के एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल में ट्रेनिंग लेनी होगी और इस ट्रेनिंग तथा प्रशिक्षण में बायो मिट्रिक हाजिरी लगाई जाएगी।