Pashu Kisan Credit Card : पशु किसान क्रेडिट कार्ड से पशुपालकों को 1.60 लाख रुपये तक की रकम बिना गारंटी के मिलेगी

पशुपालकों को एक गाय के लिए 40 हजार 783 रुपये, भैंस के लिए 60 हजार 249 रुपये, प्रत्येक भेड, बकरी के लिए 4063 रूपए, तथा सुअर के लिए 16 हजार 249 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।;

Update: 2021-11-08 08:31 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग हरियाणा द्वारा पशुओं की देखरेख एवं पालन के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (पीकेसीसी) प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) द्वारा पशुपालन करने वाले किसानों को कार्यशील पूंजी प्रदान की जाएगी। डीसी ने कहा कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना पशुपालकों के लिए एक वरदान सिद्ध होगी।

उपायुक्त सिवाच ने कहा कि पशुपालकों को एक गाय के लिए 40 हजार 783 रुपये, भैंस के लिए 60 हजार 249 रूपए, प्रत्येक भेड, बकरी के लिए 4063 रुपये, तथा सुअर के लिए 16 हजार 249 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि भैंस के लिए यह राशि 6 महीने तथा भेड, बकरी सुअर के लिए 12 महीनों में बराबर किस्तों में प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत कुक्कुट तथा मत्स्यपालन के लिए भी ऋण का प्रावधान है।

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी के इस दौर मे पशुपालकों के लिए यह योजना एक वरदान के समान है। इस योजना में एक लाख 60 हजार रुपये तक की राशि बिना किसी जमानत के प्रदान की जाएगी। ब्याज की दर साधरण 07 प्रतिशत सालाना होगी। यदि पशुपालन ऋण का भुगतान समय पर कर देता है और एक वर्ष की समयावधि में एक बार ऋण मात्र शून्य कर देता है, तो ब्याज राशि पर 03 प्रतिशत छूट का भी प्रावधान है।

Tags:    

Similar News