घर में अवैध गर्भपात करती थी एएनएम, महिला का अधिक खून बहा तो पकड़ी गई आरोपी, सील किया क्लीनिक
मंगलवार को जब एक महिला का गर्भपात के दौरान पीवी से अधिक खून बहा तो उसने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर वीडियोग्राफी करते हुए छापेमारी की।;
हरिभूमि न्यूज .सोनीपत
राई थाना क्षेत्र के पलडी खुर्द में एएनएम अपने घर में अवैध रूप से क्लीनिक चला रही थी और गर्भवती महिलाओं का गर्भपात करवाती थी। मंगलवार को जब एक महिला का गर्भपात के दौरान पीवी से अधिक खून बहा तो उसने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर वीडियोग्राफी करते हुए छापेमारी की। छापेमारी में एमटीपी किट व गर्भपात के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण मिले। पुलिस ने क्लीनिक चला रहा एएनएम कौशला को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धारों के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
डा. स्वराज चौधरी व डा. आदर्श शर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक महिला अधूरे गर्भपात से पीड़ित अस्पताल में दाखिल हुई। जब उससे कारण पूछा गया तो उसने एमटीपी किट से गर्भपात करने तथा क्लीनिक का पता बताया। पीड़ित महिला का बयान रिकार्ड करने के बाद पुलिस की मदद से क्लीनिक पर छापा मारी गया, छापामारी के दौरान एक महिला अपने घर के क्लीनिक चला रहा थी। मौके पर एम.टी.पी. किट, दवा और सक्शन कैनुला सहित कुछ उपकरण बरामद किए गए थे, जो विशेष रूप से गर्भपात के उद्देश्य से उपयोग किए जा रहे थे। छापेमारी टीम ने इन सभी दवाओं और उपकरणों को जब्त कर सील कर दिया है।