राजस्थान से हरिद्वार का रास्ता होगा छोटा : हरियाणा में बनेगा एक और 6 लेन का नेशनल हाईवे, इन शहरों से होकर जाएगा

यह हाईवे गोहाना के पास पानीपत रोड को और सिवानी मंडी के पास राजस्थान जाने वाले राजगढ़ रोड को जोड़ने का काम करेगा। इस हाईवे के बनने से राजस्थान से हरिद्वार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए रास्ता छोटा होगा।;

Update: 2022-07-19 17:55 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक 

रोहतक के महम खंड के निंदाना, भराण और खरकड़ा गांव से गुजरने वाले 6 लेन के नेशनल हाईवे 152-डी ( National Highway 152-D ) पर वाहन फरार्टा भरने लगे हैं। हालांकि अभी ट्रायल के तौर पर इस हाईवे को खोला गया है। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) इस हाइवे का उद्घाटन करेंगे। 152-डी राष्ट्रीय राजमार्ग नारनौल से शुरू होकर कुरुक्षेत्र के गंगहेड़ी तक बनाया गया है। करीब 230 किलोमीटर लंबा यह हाईवे साथ लगते क्षेत्रों में विकास के रास्ते खोलेगा। वहीं हरियाणा के लोगों के लिए एक नई खुशखबरी है। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा ने बताया कि सोनीपत के गोहाना से सिवानी मंडी तक एक नया छह लेन का नेशनल हाईवे ( National Highway ) बनाया जाएगा। यह हाईवे गोहाना के पास पानीपत रोड को और सिवानी मंडी के पास राजस्थान जाने वाले राजगढ़ रोड को जोड़ने का काम करेगा। यह हाईवे गोहाना, लाखनमाजरा व महम के बाहर से जाएगा। यह  हाईवे शहरों और गांवों के बाहर से निकाला जाएगा, ताकि यातायात प्रभावित न हो और यात्रा को सुगम बनाया जा सके। गोहाना-महम मार्ग अलग से है, इसके अतिरिक्त यह छह मार्गीय हाईवे बनाया जाएगा। Haribhoomi

राजस्थान से हरिद्वार के लिए रास्ता होगा छोटा 

इस हाईवे के बनने से राजस्थान से हरिद्वार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए रास्ता छोटा होगा और इसके बनने से यात्रियों व वाहन चालकों के समय की बचत हो सकेगी। महम से यह हाईवे तालु व धनाना गांव की ओर मूड़ जाएगा, जहां से सीधा सिवानी मंडी जाएगा। महम के पास से जहां 152 - डी हाईवे गुजर रहा है, वहीं महम के पास से हाईवे नंबर-9 भी गुजर रहा है। यहां से भिवानी - गोहाना हाईवे निकलता है। अब गोहाना से सिवानी मंडी तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा। जिसके बाद महम को चार हाईवे टच करेंगे। चार हाइवे के बीच स्थित महम कस्बे की जल्द ही दिल्ली के कनाट प्लेस से तुलना होने लगेगी। इन राष्ट्रीय राजमार्गों के गुजरने से महम हलके में विकास के रास्ते खुलेंगे।

Tags:    

Similar News