सोनीपत : जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में एक और केस दर्ज

श्याम नगर की रहने वाली कांता देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति मुकेश ने नवंबर माह के शुरूआत में क्षेत्र से ही अवैध रूप से बिकने वाली शराब खरीदकर पी थी। उसने पति ने अवैध शराब क्षेत्र निवासी नरेश के परिवार से खरीदकर पी थी।;

Update: 2020-12-09 13:19 GMT

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

शहर के श्याम नगर में जहरीली शराब पीने से व्यक्ति की मौत के मामले में एक माह बाद गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। व्यक्ति ने क्षेत्र में खरीदकर शराब पी थी। उसके बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में परिजन उसे घर ले आए थे और उसकी मौत हो गई। मामले में व्यक्ति की पत्नी ने क्षेत्र के दंपती व दो बेटों पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

श्याम नगर की रहने वाली कांता देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति मुकेश ने नवंबर माह के शुरूआत में क्षेत्र से ही अवैध रूप से बिकने वाली शराब खरीदकर पी थी। उसने पति ने अवैध शराब क्षेत्र निवासी नरेश के परिवार से खरीदकर पी थी। उसने आरोप लगाया कि नरेश, उसकी पत्नी पुष्पा व दो बेटे अवैध शराब बेचने का काम करते हैं। महिला ने बताया कि अवैध रूप से बिकने वाली जहरीली शराब पीने से उसके पति की हालत बिगड़ गई थी। उन्हें सामान्य अस्पताल में उपचार दिलवाया गया था। बाद में अन्य अस्पताल में लेकर गए थे। वहां से उसे वापस घर ले आए थे। बाद में 4 नवंबर को उसके पति की मौत हो गई। पुलिस ने तब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। शव का बिसरा जांच के लिए मधुबन करनाल लैब भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई।

अब महिला कांता देवी ने सिटी थाना की सेक्टर-23 चौकी पुलिस को शिकायत देकर नरेश व उसके परिवार पर जहरीली शराब की सप्लाई करने व उसके पीने से उसके पति की मौत होने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने महिला के बयान पर नरेश, उसकी पत्नी पुष्पा व दो बेटों पर भादसं की धारा 272, 304, 328, 420, 72-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए सेक्टर-23 चौकी प्रभारी कटार सिंह की टीम ने आरोपित महिला पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को अदालत में पेश किया, जहां उसे करनाल जेल भेज दिया गया।

महिला ने कहा परिवार के सदस्य लेकर आते थे शराब

पुलिस के अनुसार मामले में गिरफ्तार की गई आरोपित पुष्पा ने शराब कहां से आती थी उसके बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। उसने पुलिस को बताया कि शराब को उसके परिवार के सदस्य लेकर आते थे। अगर कोई घर पर शराब लेने आता तो वह उसे दे देती थी। उसका पति व अन्य की बता सकते हैं कि वह शराब कहां से लेकर आते थे।

श्याम नगर में व्यक्ति की शराब पीने से हुई मौत के मामले में पत्नी ने एक परिवार के चार लोगों पर जहरीली शराब सप्लाई करने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि उसके पति ने उसी परिवार से शराब खरीदकर पी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराकर बिसरा भिजवा रखा है। अभी उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। महिला के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है।- कटार सिंह, चौकी प्रभारी, सेक्टर-23 सोनीपत

Tags:    

Similar News