हारट्रोन के कंप्यूटर कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित, मिलेगी निशुल्क ट्रेनिंग, ये हैं शर्तें

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( हारट्रोन ) ने हरियाणा के अभ्यर्थियों के लिए एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है।;

Update: 2022-03-12 16:33 GMT

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( hartron ) ने हरियाणा के अनुसूचित जाति ( scheduled caste ) अभ्यर्थियों के लिए एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 28 मार्च निर्धारित की गई है। इन अभ्यर्थियों को हरियाणा में स्थित हारट्रोन स्कील सेंटर पर ट्रेनिंग दी जाएगी और यह ट्रेनिंग बिल्कुल निशुल्क होगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हारट्रोन के एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स में दाखिले के लिए अनुसूचित जाति अभ्यर्थी का 12वीं पास या इसके समक्ष तथा हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी हारट्रोन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि आवेदन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के संबंध में गाइडलाइंस व दिशा निर्देश उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी द्वारा 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जिला वाइज मेरिट सूची तैयार की जाएगी जोकि हारट्रोन की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

दाखिले में लड़कियों को प्राथमिकता दी जाएगी, अगर प्राप्त अंकों में लड़का व लड़की बराबर स्कोर पर है। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अनुसूचित जाति अभ्यर्थियों से कहा कि वे दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय सही और पूर्ण जानकारी भरें ताकि उनका आवेदन रद्द न हो। उन्होंने कहा कि मेरिट सूची और नवीनतम जानकारी के लिए विद्यार्थी लगातार हारट्रोन की वेबसाइट पर लॉगिन करते रहें।

Tags:    

Similar News