Central University of Haryana : संचार कौशल व व्यक्तित्व विकास केंद्रित पाठ्यक्रम में आवेदन प्रक्रिया शुरू, एक माह का होगा ऑनलाइन कोर्स
आगामी आठ फरवरी से शुरू होने वाले इस पाठ्यक्रम में 40 सीटों पर दाखिले होंगे। इसके लिए विद्यार्थी व प्रोफेशनल दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय से संबंधित आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपये व बाहरी आवेदकों के लिए यह शुल्क दो हजार रुपये निर्धारित किया गया है।;
हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
संचार कौशल व व्यक्तिव के विकास के बढ़ते महत्व को देखते हुए हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Haryana) में एक माह के विशेष ऑनलाइन पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगामी आठ फरवरी से शुरू होने वाले इस पाठ्यक्रम में 40 सीटों पर दाखिले होंगे। इसके लिए विद्यार्थी व प्रोफेशनल दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय से संबंधित आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क एक हजार रुपये व बाहरी आवेदकों के लिए यह शुल्क दो हजार रुपये निर्धारित किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बदलते समय की आवश्यकताओं को देखते हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों व विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रोफेशनल्स के लिए इस पाठ्यक्रम को बेहइ उपयोगी बताया। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी अपनी क्षमताओं का विकास समय की मांग के अनुरूप कर सकते हैं और इससे अवश्य ही उन्हें कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने में सहयोग प्राप्त होगा।
विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय के तहत संचालित इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल्स संचार कौशल के विकास और मूक प्रेजेंटेशन तथा इंटरव्यू के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि वो रोजगार के लिए जब जाएं तो नियोक्ताओं के समक्ष अपनी प्रतिभा का बेहतर ढंग से प्रदर्शन कर सके। इस पाठ्यक्रम के संबंध में सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि इस ऑनलाइन पाठ्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित अवधि के दौरान सभी कार्य दिवसों में प्रात: नौ बजे से साढे़ दस बजे तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। पाठ्यक्रम में निर्धारित नियमों के अनुरूप प्रशिक्षित विद्यार्थियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डा. संतोष सीएच ने कहा कि अब तक इस पाठ्यक्रम के चार बैच पूरे हो चुके है और अब पांचवें बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि दाखिले के लिए इच्छुक आवेदक, आवेदन प्रक्रिया व पाठ्यक्रम से संबंधित अन्य जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26जनवरी निर्धारित की गई है।