Jawahar Navodaya Vidyalaya में 11 वीं कक्षा में दाखिला लेने के आवेदन शुरू, 31 मई तक करें अप्लाई

जो विद्यार्थी सत्र 2022-23 में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत थे या जिन्होंने सत्र 2022-23 में कक्षा 10 वीं मार्च 2023 के बाद उत्तीर्ण की है, वे 11 वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।;

Update: 2023-05-16 07:37 GMT

पलवल। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में इस बार कक्षा 11वीं (Class 11th) में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले दसवीं कक्षा (10th Class) के अंकों के आधार पर मेरिट बेस पर दाखिले (Admission) होते रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जो विद्यार्थी सत्र 2022-23 में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत थे या जिन्होंने सत्र 2022-23 में कक्षा 10 वीं मार्च 2023 के बाद उत्तीर्ण की है, वे 11 वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे हैं, उनकी परीक्षा 22 जुलाई को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें मानसिक योग्यता, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे।

विद्यालय के प्राचार्य बालू राम मीणा ने बताया कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्न कक्षा दसवीं के स्तर के होंगे। परीक्षा के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर कर सकते हैं, जिन विद्यार्थियों की आयु 01 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच में हैं तथा जिन्होंने कक्षा 10 वीं सत्र 2022-23 में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से प्राप्त की है, वह 11 वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में दाखिला लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए अभ्यार्थी उसी जिले के लिए आवेदन करें, जिस जिले से उसने कक्षा दसवीं में सत्र 2022-23 में अध्ययन किया है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 है। जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक आवासीय विद्यालय है, जिसमें विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा, भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

ये भी पढ़ें- जगमग होगा म्हारा प्रदेश : सड़कों पर साढ़े 5 लाख स्ट्रीट लाइटें लगेंगी, योजना को मिली मंजूरी

Tags:    

Similar News