हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 21 दिसम्बर से शुरू होंगे आवेदन
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने दी। परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें। आवेदन,पंजीकरण की तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाता में जमा होना।;
हरिभूमि न्यूज.भिवानी
हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा मार्च-2021 (सीटीपी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी) के लिए ऑनलाइन फार्म भरने के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर 21 दिसम्बर से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें। आवेदन,पंजीकरण की तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाता में जमा होना।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने दी। यहां बताया कि सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय)सीटीपी व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए 1000 रुपये एवं रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी की 900 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क सहित 21 दिसम्बर से नौ जनवरी तक, 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 10 जनवरी से 16जनवरी, 300 विलम्ब शुल्क सहित 17 जनवरी से 23जनवरी तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 24 जनवरी से 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार कि सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय)सीटीपी, अतिरिक्त विषय, रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी का परीक्षा शुल्क 1050 रुपये निर्धारित किया गया है, ऐसे परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क सहित 21 दिसम्बर से 09 जनवरी तक, 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 10जनवरी से 16जनवरी, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 17 जनवरी से 23जनवरी तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 24 जनवरी से 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (सीटीपी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार) कैटेगरी के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषय,विषयों की परीक्षा के लिए 100 रुपये. अतिरिक्त शुल्क देय होगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों को विशेष हिदायत दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन के समय केवल अपना या माता,पिता,भाई,बहन का ही मोबाइल नम्बर दें, किसी कोचिंग सेंटर या कैफे वाले का मोबाइल नम्बर न दर्ज करवाएं, ताकि छात्र हितों के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा दी जाने वाली जानकारी सीधे परीक्षार्थियों तक पहुंच सके।
उन्होंने आगे बताया कि केवल अतिरिक्त विषय के लिये ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन फार्म की हार्ड कापी एवं पास प्रमाण-पत्र की सत्यापित कापी दस्ती/पंजीकृत डाक द्वारा सहायक सचिव (मुक्त विद्यालय), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हांसी रोड, भिवानी-127021 के पते पर भिजवाना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुक्रमांक जारी नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी के कारण समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित दिशा-निर्देश,पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है, आवेदन के दौरान किसी भी गलती की सम्भावना के मद्देनजर किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आने पर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 एवं 01664-254309 पर सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करे।