MDU : सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 16 नवंबर तक करें आवेदन

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इन सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का विस्तृत विवरण एमडीयू वेबसाइट पर प्राप्त किया जा सकता है। संस्थान से इस संबंध में जानकारी ले सकते है।;

Update: 2020-11-05 08:55 GMT

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) ने विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों (यूटीडी) तथा एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एण्ड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरुग्राम में शैक्षणिक सत्र (Academic session) 2020-2021 के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट,डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर तक बढ़ा दी है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इन सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का विस्तृत विवरण एमडीयू वेबसाइट (Website) पर प्राप्त किया जा सकता है। संस्थान से इस संबंध में जानकारी ले सकते है। 

वहीं  विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों (यूटीडी) तथा एमडीयू सीपीएएस, गुरुग्राम में विभिन्न स्नातकोत्तर (पीजी) प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों तथा एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 नवंबर तक किया जा सकता है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों का ई-प्रास्पेक्ट्स एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रो. तनेजा ने बतया कि पहली मेरिट लिस्ट 24 नवंबर को जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को 26 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा फीस भरनी होगी।

दूसरी मेरिट लिस्ट 28 नवंबर को जारी की जाएगी। इस लिस्ट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थी 1 दिसंबर तक ऑनलाइन फीस जमा करा सकते हैं। सीटें खाली रहने की सूरत में 3 दिसंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके तहत 5 दिसंबर तक फीस भरनी होगी। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही ऑनलाइन आवेदन किया है, पर यदि वे प्रमाण पत्र या फिर अन्य दस्तावेज अपलोड नहीं कर सके थे, वे 16 नवंबर तक अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। तदुपरांत, किसी भी दस्तावेज के अपलोडिंग की अनुमति नहीं होगी।

Tags:    

Similar News