अंक सुधार और अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन

बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी 750 रुपये बिना विलम्ब शुल्क सहित तीन से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।;

Update: 2021-02-03 06:54 GMT

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी कम्पार्टमेंट विशेष अवसर परीक्षा जनवरी 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों का परिणाम कम्पार्टमेंट घोषित हुआ है तथा जो परीक्षार्थी आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय परीक्षा मार्च 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी तीन फरवरी से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर ऑनलाइन कर सकते है। बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि परीक्षार्थी 750 रुपये बिना विलम्ब शुल्क सहित तीन से 22 फरवरी, 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 23 फरवरी से एक मार्च, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित दो मार्च से आठ मार्च तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित नौ से 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

10 फरवरी तक करें परीक्षार्थियों के विवरणों में शुद्धि

सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च 2021 के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में ऑनलाइन शुद्धि करने के लिए तीन फरवरी निर्धारित की गई थी जो अब विद्यालय 10 फरवरी तक ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं। जिन सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा वार्षिक परीक्षा मार्च 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं और वह परीक्षाथियों के विवरणों फोटो हस्ताक्षर, विषय एवं आधार नम्बर में शुद्धि करना चाहते हैं तो विद्यालयों की चैकलिस्ट उनकी 27 जनवरी से अपलोड कर दी गई है। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि के लिए मूल दस्तावेज एवं 300 रुपये प्रति शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि करवा सकते हैं। 

वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ाई

हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय फ्रैश कैटेगरी सीटीपी एवं रि.अपीयर परीक्षा मार्च 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 30 जनवरी निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर छह फरवरी कर दिया है । ऐसे परीक्षार्थी जो 30 जनवरी तक आवेदन नहीं कर सके तथा जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन तो किया गया लेकिन फीस जमा नहीं करवा पाए। ऐसे परीक्षार्थी 6 फरवरी तक 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन व शुल्क का समायोजन कर सकते हैं।


Tags:    

Similar News