Army Recruitment : फिजिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी

अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी जिले के ऑनलाइन परीक्षा पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। युवा ज्वााइन इंडियन आर्मी वेब साइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।;

Update: 2023-11-25 16:00 GMT

Charkhi Dadri : अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी जिले के ऑनलाइन परीक्षा पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है। युवा ज्वााइन इंडियन आर्मी वेब साइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती रैली का आयोजन राव तुला राम स्टेडियम, रेवाड़ी 4 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच किया जाएगा। युवाओं को अग्निविर बनने के लिए निर्धारित दूरी की दौड़ लगानी होगी, कम से कम छह और अधिकतम 10 चिन उप करने होंगे, 9 फिट गड्ढे को पार करना होगा, जिग ज़ैग बैलेंस दिखाना होगा।

सेना भर्ती कार्यालय दादरी निदेशक कर्नल आनंद सकले ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में 4 दिसंबर को महेंद्रगढ़ और सतनाली तहसील के युवा सम्मलित होंगे। 5 दिसंबर को महेंद्रगढ़ जिला के तहसील नांगल चौधरी, नारनौल और अटेली के युवा सम्मलित होंगे। 6 दिसंबर को महेंद्रगढ़, चरखी दादरी तहसील और कनीना के युवा सम्मलित होंगे। 7 दिसंबर को चरखी दादरी और भिवानी जिले की तहसील बाढड़ा, बौंदकलां, तोशाम, सिवानी, दादरी, बाढड़ा, बहल के युवा हिस्सा लेंगे। 8 दिसंबर को भिवानी जिला की तहसील लोहारू और भिवानी के युवा सम्मलित होंगे। 9 दिसंबर को भिवानी जिले और रेवाड़ी की तहसील बवानी खेड़ा, कोसली और बावल के युवा सम्मलित होंगे। 11 दिसंबर को रेवाड़ी के युवा शामिल होंगे तथा 12 दिसंबर अग्निवी क्लर्क, स्टोर कीपर में चरखी दादरी और भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा सम्मलित होंगे। 13 दिसंबर अग्निवीर क्लर्क, स्टोर की महेंद्रगढ़, रेवाड़ी जिले की सभी तहसीलों के युवा तथा 14 दिसंबर अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं और 10वीं महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी जिले की सभी तहसीलों के युवा सम्मलित होंगे। 16 दिसंबर हवलदार सर्वे ऑटो काटार्े अंबाला जोन सम्मलित होंगे। जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे, उन युवाओं का अगले दिन मेडिकल टेस्ट होगा। भर्ती कार्यालय दादरी के निदेशक कर्नल आनंद सकले ने युवाओं से आह्वान किया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो तो भर्ती कार्यालय दादरी में संपर्क करें।

यह भी पढ़ें - Jind : कनाडा भेजने के नाम पर युवती से लाखों रुपए की ठगी

 

Tags:    

Similar News