सिरसा : सीवर लाइन में गिरे युवकों को निकालने के लिए आर्मी ने संभाला मोर्चा
सिरसा (Sirsa) के गांव नटार के पास से गुजरने वाली सीवर लाइन में देर रात गांव के ही दो युवक गिर गए। एक युवक को रात को निकाल लिया गया,जबकि दूसरे को निकालने के लिए हिसार से आर्मी को भी बुलाया गया है।;
सिरसा। सिरसा के गांव नटार के पास से गुजरने वाली सीवर लाइन (Sewer Line) में बुधवार देर रात गांव के ही दो युवक गिर गए। एक युवक को रात को निकाल लिया गया,जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है। देर रात से ही प्रशासन और ग्रामीणों की तरफ़ से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) चला रखा है वहीं दूसरे युवक को निकालने के लिए गुरुवार सुबह से आर्मी (Army) के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है।
गौरतलब है कि नटार गावं के दो किसान पूर्ण चंद व काला अपने खेतों में सिंचाई कर रहे थे और नटार डिस्पोजल से निकलने वाले सीवर के पानी से अपनी फसलों को सींच रहे थे। इस दौरान पानी कम होने की वजह से दोनों सीवर लाइन के मैन ढक्कन के पास गए और पानी की सप्लाई चेक करने के लिए ढक्क्न खोला। जैसे ही ढक्कन खोला गया ,गैस की वजह से एक किसान बेसुध होकर मैन होल में गिर गया और दूसरा किसान भी उसे बचाने के चक्कर में गिर गया।
ग्रामीणों ने बताया कि दो लोग देर शाम को सीवर में गिर गए थे जिसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन की मदद से पूर्णचंद नमक एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन काला नामक दूसरा युवक अभी भी सीवर में ही है जिसकी तलाश जारी है। उन्होंने राहत कार्य में प्रशासन पर कोई सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।
सिरसा के उपायुक्त रमेश चंद्र व तहसीलदार श्रीनिवास ने बताया कि दो युवक सीवर में गिर गए थे जिसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि एक युवक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि दूसरे युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिसार से आर्मी को भी बुलाया गया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही दूसरे युवक को भी सीवर लाइन से बाहर निकाल लिया जाएगा तलाश जारी है।