सेना की लिखित परीक्षा की डेट बदली, दोबारा जारी होंगे एडमिट कार्ड

हिसार मिलिट्री स्टेशन में सेना के विभिन्न पदों के लिए होगी सीईई लिखित परीक्षा।;

Update: 2021-06-26 12:29 GMT

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

हिसार मिलिट्री स्टेशन में 27 जून को सेना के विभिन्न पदों के लिए होने वाली सीईई लिखित परीक्षा का आयोजन अब 25 जुलाई को इसी स्थान पर में किया जाएगा। दादरी सेना भर्ती कार्यालय की ओर से जारी प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार 25 जुलाई को सैनिक जीडी, सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर, सैनिक ट्रेडमैन की परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड अगले माह फिर से जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार लिखित परीक्षा के समय अपना पुराना प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व दो फोटोग्राफ साथ लेकर आएंगे। पहले यह परीक्षा 27 जून को होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News